अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। कोविड अस्पताल में निराशा के बीच एक अच्छी खबर आई है. कोरोना वार्ड मेंं किलकारी गूंजी है. संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर सुरक्षित प्रसव कराया. अभी मां और नवजात दोनों सुरक्षित है. संक्रमित होने से परिवार बेहद डरे हुए थे, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास से उन्हें ये खुशखबरी सुनने को मिली. मुश्किल हालात में लोगों की जीवन में खुशी लाने का काम करने वाले कोरोना वारियर्स का परिजनों ने धन्यवाद दिया है.

दरअसल, जिला चिकित्सालय के सामने ऑटो में ग्राम सलौनी की गर्भवती महिला दर्द से तड़फती रही थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी कोई मदद नहीं कर रहा था. किसी ने इसकी जानकारी एसडीएम महेश सिंह राजपूत को दी तो उन्होंने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. आर. सोनवानी को अवगत कराया.

इसके बाद डॉ सोनवानी ने कोविड हास्पिटल इंचार्ज डॉ शैलेन्द्र साहू से बात कर उसे भर्ती कराया. जिसके बाद डॉक्टर एवं स्टॉफ ने महिला की स्थिति को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव करवाया. जिससे कोविड हॉस्पिटल में खुशी की लहर दौड़ गई.

वहीं जब इसकी जानकारी महिला के पति और परिजनों को लगी तो खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने एसडीएम के साथ डॉ सोनवानी व कोविड हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ को धन्यवाद दिया है.

इस संबंध मे कोविड हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ शैलेन्द्र साहू ने बताया कि कविता महिलांग 25 वर्षीय ग्राम सलौनी महिला जो कोरोना पॉजिटिव थी. उसे प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया गया. महिला की स्थिति को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन किया गया, जिससे स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ है. महिला का इसके पूर्व की बच्ची भी ऑपरेशन से ही हुई थी. फिलहाल दोनों स्वस्थ है.

read more-  Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

2. भारत बंद का ऐलान : नक्सलियों ने नेशनल हाइवे पर की आगजनी, दो यात्री बस समेत कई ट्रक फंसे..

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. HBD : क्यों टूटी रूपरेखा से अरिजीत सिंह की शादी, जानिए पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खास बात…

  1. IPL 2021: जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान, कोलकाता को 6 विकेट से दी शिकस्त, जानिए पूरा अपडेट…

  2. रविंन्द्र जडेजा का जबरदस्त खेल, एक ओवर में 37 रन, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे

  3. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के बीच हुआ धमाकेदार मुकाबला, यहां पढ़िए सुपर ओवर का पूरा रोमांच