रायपुर। “सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि वह प्रतिहिंसा से माओवादी आंदोलन को खतम नहीं कर सकती. इसके साथ ही माओवादियों को यह समझ होनी चाहिए कि उनकी विचारधारा का कोई भविष्य नहीं है” नक्सल मामलों के विशेषज्ञ पूर्व पुलिस अधिकारी प्रकाश सिंह ने पहले प्रोफ़ेसर सुरेंद्र परिहार स्मृति व्याख्यान में आज यह बात कही. यह व्याख्यान चैकले मांदी बैठक के बाद रायपुर में आयोजित की गई थी, गोंडी के शब्द चैकले मांदी का अर्थ है सुख और शांति के लिए बैठक.

11 दिनों की दांडी शांति यात्रा-2 के बाद दोनों पक्षों के पीड़ितों के पहले सम्मेलन चैकले मांदी में दोनों पक्षों के पीड़ितों ने कहा कि उनको एक दूसरे से कोई दुश्मनी नहीं है. वे चाहते हैं कि किसी भी तरह से बस्तर में फिर से शांति क़ायम हो. कांकेर ज़िले के घुमर गांव के दयालु राम नेगी ने कहा यद्यपि पुलिस ने उन्हें बेकार में 33 माह जेल में बंद करवाया पर उनके मन में पुलिस के प्रति कोई दुर्भाव नहीं है.

पुनई दुग्गा ने कहा उन्होंने सरेंडर करने के पहले 10 साल से अधिक माओवादी आंदोलन में बिताए थे और अब उनके डर से अपने गांव नहीं जा पाती, पर वे भी चाहती हैं कि किसी भी तरह यह हिंसा खतम हो. उन्होंने कहा कि यदि हम माओवादी और पुलिस पीड़ित एक साथ पदयात्रा में चल सकते हैं और एक टेबल में बैठकर बात कर सकते हैं तो सरकार और माओवादी ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

ये सारे पीड़ित पिछले 12 मार्च से माओवादियों के मुख्यालय अबूझमाड़ से सरकार के मुख्यालय रायपुर तक पैदल यात्रा कर दोनों पक्षों से यह सत्याग्रह करना चाह रहे हैं कि दोनों पक्ष इस समस्या को हल करने के लिए बातचीत शुरू करें जैसा कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी वादा किया था.

इसे भी पढ़ें- नारायणपुर नक्सल हमला: IED ब्लास्ट कर उड़ाया बस, 5 जवान शहीद, बढ़ सकता आंकड़ा

ये पदयात्री पिछले साल हुए एक जनमत सर्वेक्षण के बाद दोनो पक्षों पर यह दबाव डालना चाहते हैं जिसमें 92 प्रतिशत लोगों ने यह मत दिया था कि 40 सालों से चल रही इस समस्या का समाधान बातचीत से निकालने का प्रयास करना चाहिए, जिसमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही पिछले 20 सालों में  12 हज़ार से अधिक जाने गई हैं और रोज़ाना जा रही हैं.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी