सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में दर्जन भर निजी स्कूल ऐसे हैं जिन को मान्यता नहीं मिली है. इसके बावजूद धड़ल्ले से स्कूलों में प्रवेश लिया जा रहा है. अभी तक सैकड़ों बच्चे इन स्कूलों में प्रवेश ले चुके हैं. इन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है, क्योंकि स्कूलों के पास मान्यता नहीं है. भविष्य में मान्यता मिलेगी या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है, क्योंकि स्कूल खोलने के लिए जो मापदंड है वो आसान नहीं है.

वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस साल प्रदेश से 140 आवेदन स्कूल खोलने के लिए आया है. आवेदन के आधार पर टीम गठित कर मापदंडों के आधार पर स्कूलों का निरीक्षण किया गया है. रिपोर्ट भी जमा हो चुका है. मान्यता देने को लेकर समिति की 11 जुलाई को बैठक होगी, उसमें तय किया जाएगा कि कौन से स्कूल को मान्यता दी जाएगी.

वीके गोयल ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे प्रवेश ले चुके हैं यदि उनको मान्यता नहीं मिलती है तो उसी स्कूल के बच्चों को आस पास के दूसरे स्कूल में शिप्ट किया जाएगा और उनके पूरे ख़र्चा स्कूल वहन करेगी.

इसे भी पढ़े- शिक्षिका को 8 महीने से नहीं दिया वेतन, रिश्वत में मांगी बकरा भात पार्टी, ऑडियो वायरल होने के बाद बाबू निलंबित 

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़: 4 साल पहले की फटी साड़ियां पहन रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं, मंत्री ने लिया संज्ञान, बोलीं- जल्द शिकायतें होंगी दूर 

इसे भी पढ़े- NO वैक्सीन NO एंट्री: वैक्सीन नहीं लगवाने वाले विधायक को विधानसभा में नहीं मिलेगा प्रवेश, स्पीकर मंहत ने कहा- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी