चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग।  छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने उतराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत पर तंज कसा है. दरअसल नायक महिला मामले की की सुनवाई करने आज दुर्ग पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत के फटी जीन्स वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने रावत को घटिया, कुंठित और विकृत मानसिकता का सीएम बताया.

इसे भी पढ़े- फटी जींस: प्रियंका गांधी ने शेयर की मोदी और भागवत की ऐसी तस्वीर, स्वरा भास्कर ने..

घटना मानसिकता दर्शाया

किरणमयी नायक ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम रावत को गलती से मुख्यमंत्री बना दिया गया है. वो कभी भी उल जुलूल बयान देकर अपनी घटिया मानसिकता दर्शाते रहते हैं. कभी वो महिलाओं के फटी जीन्स पहनने को लेकर बयान देते हैं. कभी भारत को अमेरिका का गुलाम बताते है. कभी महिलाओं द्वारा 20 बच्चे पैदा करने की बात कहते हैं.

इसे भी पढ़ें: फटी जींस विवाद: महिला आयोग की अध्यक्ष ने CM के बयान को घटिया और कुंठित कहा 

6वीं या 18वीं सदी में होना था पैदा

महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने उन्हें गलती से इस सदी में पैदा होने वाला इंसान बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें तो 6वीं या 18वीं सदी में पैदा होना था. जब महिलाओं को अबला या कमजोर समझा जाता था.

इसे भी पढ़े- #RippedJeansTwitter : कंगना ने सिखाया जींस पहने का तरीका, भिखारी ना लगें…

हाफ पैंट से महिलाएं शर्म महसूस करती है

किरणमयी नायक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को समझाइश देते हुए कहा कि उन्हें अपनी सलाह आरएसएस वालों को देनी चाहिए. जहां परेड में पुरुष घुटने से ऊपर हाफ पैंट पहनकर सड़कों पर निकलते हैं. महिलाएं उनको देखकर शर्मसार महसूस करती है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी