शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल औऱ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया.

‘दिग्गी’ की बढ़ी मुश्किलें: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने क्राइम ब्रांच में की दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत, मंत्री सारंग ने ट्विटर सस्पेंड करने लिखा पत्र, क्लैम ट्रिब्यूनल गठन की अधिसूचना राजपत्र में हुई प्रकाशित

इसके अलावा पंडवानी गायक तीजन बाई, मालिनी गौड़ विधायक, पीयूष मिश्रा कलाकार, दिव्यंका त्रिपाठी कलाकार, मेघा परमार पर्वतारोही, साहस, सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के क्षेत्र में योगदान देने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया गया.

MP में पटवारी के 5204 नए पद स्वीकृत: शिवराज कैबिनेट की बैठक में तैराक ढीमर को 11 लाख देने और सिंचाई परियोजना समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तारीफ की. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि मैदान में जाकर जनता की सेवा करने वाले कीर्तिमान स्थापित करने वाले राज्यपाल मध्यप्रदेश को मिले है. मैं स्वामी विवेकानंद को बचपन से पढ़ता रहा हूं. वो नोजवानो को आव्हान करते रहे. दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो तुम न कर सको.

शिवपुरी की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख

शिवपुरी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई अमूल्य जिंदगियों के हताहत और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि! पटाखा विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus