लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थिल लोकभवन में बड़ी बैठक चल रही है. बारिश, ओलावृष्टि को लेकर मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह बुलाए गए. किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें: ’24 घंटे हम चुनावी मूड में रहते हैं’… ओपी राजभर बोले- अखिलेश हवा में हैं

बीते तीन दिनों में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से कई जिलों कमें किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बैठक में मुख्य सचिव ने सभी डीएम को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: Big Road Accident In Hathras: रोडवेज बस और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, मासूम बच्ची समेत 5 की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर सबसे प्रभावित जिलों में शामिल हैं. जबकि प्रयागराज, सोनभद्र और वाराणसी में काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार 33% से ज्यादा खराब फसलों मुआवजा देने का ऐलान किया है.