रायपुर। महंगाई पर कांग्रेस के होने वाले आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह कांग्रेस का नहीं, बल्कि जनता का मुद्दा है. दिल्ली में महारैली होने जा रही है. 2024 के चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा अहम होगा.

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले आज 2 जिलों की सौगात देने दौरे पर निकल रहा हूं. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जा रहा हूं, और उसके बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का लोकार्पण करूंगा. मुख्यमंत्री ने झारखंड के विधायकों को रोकने के कारण पर कहा कि मैंने पहले ही कह दिया है कि अब छत्तीसगढ़ में आईटी और ईडी के छापे पड़ने वाले हैं. वहीं संघ की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर संघ अपनी बैठक करने जा रहा है.

मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर में स्कूलों को खोले जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में 3000 स्कूल बंद कर दिए. बस्तर में 600 गांव नष्ट हो गए. इनके कार्यकाल में बस्तर में बहुत सारे स्कूल भवनों को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया था. हमारी सरकार उन सभी स्कूलों को शुरू कर रही है. दरअसल, भाजपा चाहती ही नहीं कि आदिवासी के बच्चे पढ़े-लिखे, कुछ बने. 15 वर्ष तक बस्तर में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बंद थी.

वहीं डीए को लेकर आंदोलनरत कर्मचारी संगठनों की हड़ताल खत्म होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि शायद उनका असर कर्मचारियों पर काम नहीं आया, और कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…