शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर.जिले की बेलतरा विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि इस सीट में ब्राम्हण उम्मीदवारों का ही दबदबा रहा है. चाहे बात करें कांग्रेस या फिर बीजेपी की तो इस सीट पर ब्राम्हण उम्मीदवारों ने ही बाजी मारी है. शायद यही कारण है कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर रही कांग्रेस इस बार किसी भी हाल में सत्ता में वापसी चाहती है.

दरअसल इस सीट पर कांग्रेस के 18 ब्राम्हण दावेदारों ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया को एक पत्र लिखकर ब्राम्हण उम्मीदवार ही बनाने की अपील की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि बीजेपी ने हमेशा से ही इस सीट में ब्राम्हण को ही उम्मीवार बनाया है और वे चुनाव भी जीतते रहे हैं.

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया है कि बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा सीट में ब्राम्हण मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है. अगर इस सीट से ब्राम्हण को टिकट दिया जाता है तो इसका फायदा बिलासपुर जिले के सभी सातों विधानसभा सीटों पर मिलेगा. अन्यथा सभी सीटें प्रभावित होंगी,इस पत्र के माध्यम से पार्टी की तरफ से दावेदारी पेश करने वाले नेताओं ने प्रदेश प्रभारी को जीत का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि कांग्रेस के टिकट पाने की प्रक्रिया के मद्देनजर इस सीट से सबसे ज्यादा कुल 18 नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है और अब पत्र लिखकर एक बार फिर उन्होंने साफ किया है कि इस सीट पर जातीगत समीकरण हावी रहेंगे.गौरतलब है कि बेलतरा विधानसभ सीट में फिलहाल बीजेपी का कब्जा है और छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान इस सीट से विधायक हैं.