हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव की संघ और बीजेपी नेताओं के साथ नजदीकियां बढ़ रही है. अरुण यादव एक कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के साथ नजर आए. बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, गोविंद मालू और संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित के साथ अरुण ने मंच साझा किया. उन्होंने मंच से कहा कि गोविंद मालू से मार्गदर्शन मिलता रहता है. जिसके बाद से राजनीतिक कयासों का दौर फिर से शुरू हो गया है.

खरगोन हिंसा: सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा- रामजी के जुलूस पर फूल की जगह पत्थर फेंके हैं, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, इसके लिए तैयारी करनी होगी

दरअसल इंदौर के बास्केटबॉल हाल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यादव समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के नेता शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे के साथ बैठे नजर आए. कहीं ये राज्यसभा सीट के लिए अरुण यादव की प्रेशर पॉलिटिक्स तो नहीं है ?

MP पुलिस का दावत-ए-छापा: स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन पर दबिश देने पहुंची थी पुलिस की टीम, फिर बैठकर कोल्डड्रिंक और नाश्ता करने लगे, VIDEO हुआ वायरल

बीजेपी नेता संध्या यादव ने यादव समाज के क्रांतिकारियों को याद करने लिए कार्यक्रम कराया था. अरूण यादव ने सफाई देते हुए कहा कि ये शहीदों को याद करने का कार्यक्रम था. इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखें. इसमें सभी दल के लोग शामिल थे. पूरे देश को शहीदों को याद करना चाहिए. बीजेपी नेता गोविंद मालू ने कहा कि इसका जवाब तो वही दे सकते हैं कि वो पार्टी के कार्यक्रम में क्यों आए ?

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus