Rashid Alvi On Bengal Violence: वक्फ कानून (Waqf Law) के विरोध की आग में पश्चिम बंगाल पिछले पांच दिन से जल रहा है। सबसे ज्यादा असर मुर्शिदाबाद जिले में पड़ा है। मुर्शिदाबाद हिंसा (Murshidabad Violence) में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं सैकड़ों घायल हुए हैं। वहीं वक्फ को लेकर कांग्रेस नेताओं के जहरीले बोल जारी है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बाद अब एक और कांग्रेस मुस्लिम नेता ने बंगाल हिंसा और वक्फ कानून पर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। मुर्शिदाबाद हिंसा भी वही क्रिया की प्रतिक्रिया है।

‘जहां भी हिंदू दिखे काट डालो…,’ मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्किए से आया पैसा, हमलावरों को दंगा-लूटपाट करने के लिए 500-500 रुपए दिए गए, सिर्फ हिंदुओं-ट्रेनों को टारगेट करने के थे निर्देश

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मुझे याद है जब गुजरात में भयंकर सांप्रदायिक दंगा हुआ था, तब प्रधानमंत्री रहे अटल जी ने कहा था कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। इसलिए मुर्शिदाबाद में प्रतिक्रिया हुई है, और इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।

हेमंत सोरेन के मुस्लिम मंत्री ने शरीयत कानून को संविधान से ऊपर बताया, कहा- मुसलमान सीने में कुरान और हाथ में संविधान रखता है, BJP पूरे राज्य में करेगी आंदोलन

राशिद अल्वी ने आगे कहा कि अगर आप किसी के धर्म पर जबरदस्ती हमला करते हैं, तो परिणाम कुछ भी हो सकता है। हमने देखा है कि सलमान रुश्दी के साथ क्या हुआ। हमने देखा है कि भाजपा की एक महिला प्रवक्ता के साथ क्या हुआ। हमने देखा है कि स्वर्ण मंदिर में क्या हुआ। किसी के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, लेकिन भाजपा मुस्लिम विरोधी है, इस्लाम विरोधी है, इसलिए उन्होंने जबरदस्ती वक्फ अधिनियम थोप दिया है। देश भर के मुसलमान विरोध कर रहे हैं, लेकिन भाजपा ने अपनी आंखें और कान बंद कर लिए हैं।

Mosques: इन मस्जिदों को किया जाएगा ध्वस्त, फुलप्रूफ प्लान तैयार, बस सरकार की हामी का इंतजार और गरजेगा बुलडोजर

इमरान मसूद ने एक घंटे में इलाज कर देने की धमकी दी थी

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी सरकार में आने पर एक घंटे में इलाज कर देने की धमकी दी थी।हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसिल के एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद ने कहा था कि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वक्फ कानून में बदलाव “घंटे भर में” कर दिया जाएगा।

सोनिया गांधी के दामाद को ED का समन, शिकोहपुर जमीन घोटाले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को दूसरी बार भेजा नोटिस

इमरान मसूद ने अपने संबोधन में कहा था “अगर मस्जिदें नहीं बचेंगी तो नमाज़ कहां पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहां करेंगे? ईदगाहों का क्या होगा? दुआ करिए कि हम सत्ता में आ जाएं. जिस दिन आएंगे, घंटे भर में नए वक्फ कानून का इलाज कर देंगे। मसूद ने आगे कहा कि “इस समय समंदर में तूफान है और तूफान का मुकाबला बड़ी कश्तियां करती हैं, छोटी नावें नहीं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे एकजुट होकर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m