शिवम मिश्रा, रायपुर। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की गंगाजल कलश यात्रा को दुष्प्रचार करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है कि बेरोजगारी भत्ता और शराबबंदी का वादा हमने 2018 विधानसभा चुनाव में गंगाजल की कसम खाकर किया था, जबकि हमारे नेताओं ने सिर्फ किसानों की कर्जमाफी का वादा गंगाजल की कसम खाकर किया था.

भाजपा की गंगाजल यात्रा पर राजीव भवन में कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, आरपी सिंह और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी ने गंगाजल कलश यात्रा शुरू की है. यह गंगाजल का कैसा सम्मान की उसका नाम लेकर झूठ बोल रही है.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए डॉक्टर रमन सिंह जैसे नेता झूठ का सहारा ले, यह बेहद झूठ है. वो लोग पहली बार झूठ नहीं बोल रहे. दरअसल, बीजेपी कर्ज माफी से डरी हुई है. कांग्रेस ने कर्ज माफी के वादे को लेकर गंगाजल उठाया था. हमने वादा पूरा करने में दस दिन तो दूर दस घंटे नहीं लगाए. गंगाजल का सम्मान हम कांग्रेस के लोग करते हैं, विपरीत परिस्थियों के बाद भी हमने करके दिखाया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धर्मपरायण जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी. यह राजनीति में भी स्वीकार नहीं है. डॉक्टर रमन सिंह को भी पता है कि क्यों गंगाजल की शपथ ली गई है, लेकिन राजनीतिक दुष्प्रचार के लिए उनके जैसा व्यक्ति गंगाजल को लेकर झूठ बोल रहे यह ठीक नहीं है. रमन सिंह यदि तीन दिनों के भीतर गंगाजल की कसम को लेकर दिए अपने बयान को वापस नहीं लेते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस 3 दिनों के भीतर डॉ. रमन सिंह को कानूनी नोटिस जारी करेगी.

इसे भी पढ़ें :