कोडरमा, झारखंड। कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव और उनके बॉडीगार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस ने आम बगान से जुलूस निकाला. कांग्रेसियों ने उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में दिया गया.

इससे पहले इस जघन्य हत्याकांड पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले भी शंकर यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. ऐसी घटनाओं से जिला प्रशासन और राज्य सरकार की असफलता उजागर होती है.

इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और राज्य में जंगल राज है. राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं.

बता दें कि झारखंड के कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शंकर यादव और उनके बॉडीगार्ड की मंगलवार को बम विस्फोट में मौत हो गई थी. घटना कोडरमा चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब पंचायत की है, जहां उनके वाहन के पास से गुजरते समय अचानक विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका हो गया था. बम की चपेट में आने से शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इलाज के दौरान बॉडीगार्ड कृष्णा यादव की भी मौत हो गई थी.

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. शंकर यादव का शव भी बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया था. अब इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है. कोडरमा बंद भी रखा गया. सीएम रघुवर दास ने इस हत्याकांड की एसआईटी जांच की घोषणा की हुई है. सीआइडी और कोडरमा पुलिस जांच में सहयोग करेगी.