रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. कोरोना के मद्देनजर सरकार की तरह ही विपक्ष भी चिंतित नजर आ रहा है. इसी के तहत छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं ने कोरोना के मसले को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी नेताओं की कोरोना के बढ़ते केसेस को लेकर कई चर्चाएं हुई. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन: श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर की आड़ में बिक रहा था खाने-पीने का सामान, किया गया सील

इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति और कोविड-19 का असर शहरी और ग्रामीण इलाकों में फैला है. मौत का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ भय में डूबा है. सरकार की वजह से कोई जानकारी नहीं आती. कोविड का दूसरा दौर चल रहा है, लेकिन आज तक विपक्ष को भी अधिकृत रूप से जानकारी देने वाला कोई नहीं है. डेड बॉडी भी परिजनों को नहीं दी जा रही है. सरकार आदेश जारी कर कहती है कि ढाई हजार रुपये देने के बाद डेड बॉडी परिजनों को दी जाएगी. क्या सरकार की ये मानवता है ?

इसे भी पढ़ें- इंडोर स्टेडियम में 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार, जानिए क्या-क्या रहेगी सुविधा ?

सरकार के पास 400 करोड़ रुपये जमा

रमन सिंह ने कहा कि  पांच-पांच दिन में दाह संस्कार हो रहा है. कोविड के नाम से सरकार के पास 400 करोड़ रुपये जमा हैं. शराब में दस रुपये सेस लिया गया, लेकिन उसमें से कितना खर्च किया गया?.  सरकार विपक्ष और जनता को बताए कि ये पैसा कहां गया?. कोविड के फेस वन में जो नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ रखा गया था, उन सबको हटा दिया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद रमन ने हमला बोला.

read more: Raipur: Junior Doctors Strike at the Government Hospital; Demands Covid Duty Stipend

अजय चंद्राकर ने सरकार को घेरा

अजय चंद्राकर ने कहा कि अभी जो छत्तीसगढ़ की स्थिति है. वह पूरी तरह नियंत्रित है. नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में 2 दिन पहले कलेक्टर से मिले थे. गवर्नर से मिले हैं. हम लोगों ने सुझाव दिया है. अपनी भूमिका भी सुनिश्चित की है. हमारे लायक पहले सरकार के लायक मोदी सरकार के लायक कोई भी विषय हो तो हम उसमें हस्तक्षेप करेंगे. दुर्भाग्य का विषय यह है यह सरकार किसी से सहयोग लेना नहीं चाहती.

read more: Japan to Release 1 Million Ton Fukushima Treated Water into the Sea; Chinese Government Object the Move

बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने कहा 850 करोड़ जारी कर दिया. 830 करोड़ रुपये किसको जारी किया. कौन से काम के लिए जा रही किया. कहीं भी एक बेड भी नहीं खुले. कहीं पर भर्ती नहीं हुई. लोगों के बाद किसी को एक भी अनाज नहीं मिला दवाई की कालाबाजारी हो रही है. दवाई की उपलब्धता नहीं हुई है. वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था और ऑक्सीजन बढ़ाएं. RT-PCR जांच की रिपोर्ट तुरंत आनी चाहिए.

बृहमोहन ने सरकार पर साधा निशाना

बृहमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह जनता के जीवन की रक्षा करने में असफल हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार के पास में 800 से ज्यादा ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारी हैं. अधिकारियों में से 80 अधिकारी भी कोविड-19 नहीं लगे हैं. अगर 800 अधिकारियों में एक अधिकारी को इसकी ड्यूटी लगा दी जाए, तो मुझे लगता है. इस व्यवस्था को संभाला जा सकता है. यह तो सो कर उठ गए बाकी राजनीतिक दलों से चर्चा की बात कर रहे हैं.

read more: Japan to Release 1 Million Ton Fukushima Treated Water into the Sea; Chinese Government Object the Move

सरकार को जनता माफ नहीं करेगी

बीजेपी नेता बृहमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि वह सब से बात कर रहे हैं, लेकिन इस सरकार को जो व्यवस्था बिगड़ गई है. इनके हाथ-पैर फूल गए हैं. लोगों की बड़ी मात्रा में कोविड-19 हो रही है. इलाज उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं.  इसके कारण बहुत भयावह स्थिति है सरकार को जनता माफ नहीं करेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर किया अटैक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कैशिक ने कहा कि प्रदेश में नियंत्रण की स्थिति और सरकार भी मुझे लगता है, असहाय की स्थिति में आ गई है. जनता में त्राहि-त्राहि कर रही है किस अस्पताल में जाएं. यह तक व्यवस्था सरकार नहीं कर पा रही है. ओम आइसोलेट है. उनके मॉनिटरिंग नहीं हो रही है, जिस प्रकार से यहां पर जो कागजी कार्रवाई चल रही है. आयुष्मान योजना और खूबचंद बघेल योजना में लापरवाही बरती जा रही है.

read more: Corona Update: India Registers a drop in the Total Caseload with 1,60,694 ; Delhi Presents Three-Fold Increase in Oxygen Demand

क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं ?

बीजेपी नेता धरमलाल कैशिक ने कहा कि अस्पताल में कंफ्यूजन की स्थिति है. लोगों को जो लाभ मिला जीवन लाभ से वंचित हो रहे हैं. इस सरकार में कोई नीति को लेकर के नहीं है, जिससे जनता यह जान सके कि सरकार क्या कर रही है. यह भयावह स्थिति को देखते हुए हम लोग महामहिम से मिले. सरकार को पारदर्शिता के साथ काम करने के लिए आग्रह करें कि उनके पास व्यवस्था नहीं है. कितने पैसा आवंटित किए किस-किस जिला को कितना कितना वेट बढ़ा है. क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है, जिन के बाद बेड की सुविधा नहीं है. वह कहां जाएं सरकार इसकी सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें: VIP ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर से गुंडागर्दी, परेशान डॉक्टर ने CMHO को लिखा पत्र, कहा- मुझे पद से हटा दीजिए सर

रमन सिंह की बिंदुवार बड़ी बातें-

  • क्या सरकार इनकी नियुक्ति जल्द कर सकती है?
  • रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था सरकार नही कर पा रही है.
  • इतने देरी से राजनीतिक दलों के साथ बैठक की बात की जा रही है.
  • केंद्र ने जो वेंटिलेटर दिया है उसके खराब होने की जानकारी सरकार तब दे रही है, जब सोनिया गांधी के साथ बैठक हो रही है.
  • सरकार के पास पैसा है. हम मांग करते हैं कि अन्य राज्यों की तरह शत प्रतिशत इलाज मुफ्त सरकार करें.
  • छत्तीसगढ़ जब संकट में था तब सरकार असम चुनाव में व्यस्त थी.
  • गरीब आदमी मर रहा है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं.
  • अस्पतालों के बाहर मरीज बैठे बैठे आक्सीजन ले रहा है.
  • पूरे राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
  • सरकार ने कितने वेंटिलेटर की व्यवस्था की है?
  • कितने ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई?
  • कोविड का दूसरा दौर बेहद भयावह है.
  • कोविड मरीजों के लिए कितने बेड बढ़ाए गए?
  • सरकार आदेश जारी करती है कि निजी चिकित्सक कोविड 19 संक्रमण से पीड़ित मरीज स्वयं के खर्च से इलाज कराएगा.
  • दूसरी तरफ सरकार कहती है कि आयुष्मान भारत से इलाज होगा.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें