देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. लंबे समय बाद कोरोना के मामले दो हजार से ऊपर रिकॉर्ड किए गए. पिछले 24 घंटे में 3,712 मामले सामने आए. नए कोविड केसों में 35.4 प्रतिशत की उछाल हुई है. अच्छी बात यह है कि मौत के मामले में गिरावट देखी गई. बीते दिन केवल 5 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस 18 हजार 131 दर्ज किए गए.

देश में सबसे ज्यादा मामले केरल और मुंबई में मिले हैं. बीते 24 घंटे में केरल में 1,197 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं, महाराष्ट्र में 1,081 केस सामने आए. दोनों राज्यों के लिए यह स्थिति चिंताजनक है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 24 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में बुधवार को 1,081 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. यह आकंड़े 24 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है.

अब तक 78,88,167 लोग संक्रमित
महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,88,167 हो गई है. अब तक कुल 1,47,860 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को राज्य में 711 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं मुंबई में बुधवार को 739 नए मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 4,032 है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 524 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. राज्य के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,416 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 8,09,51,360 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

मुंबई में बढ़ा कोरोना का खतरा!
मायानगर मुंबई में 1 मई से 31 मई के बीच कोरोना के 5888 मामले सामने आ चुके हैं. औसतन संक्रमण दर भी 2.51 फीसदी पहुंच गया है. मौजूदा समय में पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी को भी पार कर गया है. ऐसे में मुंबई में एक बार फिर से स्थिति विस्फोटक होती दिखाई दे रही है. बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि मानसून आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.