CM Atishi Marlena: दिल्ली सीएम (Delhi CM) आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने बीजेपी (BJP) पर फिर से सीएम आवास (CM House) से निकलवाने का सनसनीखेज दावा किया है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सनसनीखेज दावा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर भी कई आरोप लगा डाले।

Voting Percentage: शाम 5 बजे के बाद कैसे बढ़ जाता है वोटिंग प्रतिशत? विपक्ष के आरोप का CEC राजीव कुमार ने दिया जवाब, आप भी समझें ऐसा क्यों होता है

दिल्ली सीएम आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने दावा किया कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी की केंद्र सरकार ने कैंसल कर दिया है। हमारा घर फिर से छीना जा रहा है। चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ है। ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया गया है।

‘कोई गिला नहीं, झूठ के गुब्बारों…,’ CEC राजीव कुमार ने विपक्ष के हर आरोपों का शायरी के साथ दिया जवाब, EVM की हैकिंग पर बोले- यह फुलप्रूफ डिवाइस, शक का इलाज हकीम के पास भी नहीं

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है। दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भाजपा की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया है।

Satya Nadella Meets PM Modi: माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, फिर भारत के लिए ये बड़ा ऐलान

आतिशी ने कहा कि चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया। एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया। तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m