Devendra Fadnavis On Sharad Pawar: महाराष्ट्र (Maharashtra) सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने शरद पवार को नसीहत दी है। फडणवीस ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से कहा कि आप वरिष्ठ नेता हैं, कम से कम आपको देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। जल्द हार स्वीकार करेंगे तो इससे बाहर निकलने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि आप कम से कम सहकर्मियों से आम मंथन की सलाह देंगे।

दो पुलिसकर्मियों ने AK-47 से एक दूसरे को भूना, बंद वैन में मिली लाशें, जानें क्या है पूरा मामला?- Two Policeman Dead Body Found

दरअसल शनिवार को मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा था कि विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसे इस हार के बाद जनता के बीच जाना चाहिए।  पवार ने दावा करते हुए कहा है कि महायुति गठबंधन को भारी जीत मिलने के बाद भी राज्य की जनता में कोई उत्साह नहीं है।

Syria Civil War Video: सीरिया में तख्तापलट, राजधानी दमिश्क में घुसे विद्रोही, राष्ट्रपति बशर अल-असद विशेष विमान से भागे लेकिन रडार से गायब हुआ प्लेन

विपक्ष के आरोप पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शरद पवार से कहा कि जल्द हार स्वीकार करेंगे तो इससे बाहर निकलने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि आप कम से कम सहकर्मियों से आम मंथन की सलाह देंगे।

Sanjay Seth: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को मिली 50 लाख फिरौती की धमकी, झारखंड में मच गया बवाल, Jharkhand police के छूट गए पसीने

फडणवीस ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से कहा, ”आप वरिष्ठ नेता हैं, कम से कम आपको देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. अधिक वोट वाली सीटें कम क्यों? आइये देखते हैं 2024 लोकसभा में क्या हुआ, बीजेपी को 1, 49,13,914 वोट और 9 सीटें मिलीं, लेकिन कांग्रेस को 96,41, 856 वोट और 13 सीटें मिलीं।

Arvind Kejriwal: BJP के ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारे पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा- ‘जिसका डर था…’- Ab Nahi Sahenge Badal Ke Rhenge

उन्होंने आगे लिखा, ”शिवसेना को 73,77,674 वोट और 7 सीटें मिलीं, जबकि एनसीपी-शरद पवार समूह को 58,51,166 वोट और 8 सीटें मिलीं।य़ 2019 लोकसभा का उदाहरण बहुत स्पष्ट है. कांग्रेस को 87,92,237 वोट मिले और 1 सीट मिली, जबकि तत्कालीन एनसीपी को 83,87,363 वोट मिले और 4 सीटें मिलीं। अगर आप हार स्वीकार कर लेंगे तो आप इससे जल्दी बाहर निकल जायेंगे! उम्मीद है कि आप कम से कम अपने सहकर्मियों को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह देंगे।

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे किसान, आंदोलन के बीच सरकार को दी चेतावनी, बोले- जरूरत पड़ी तो पीएम के घर को भी घेरेंगे

बता दें कि पिछले दिनों हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 288 में से 230 सीटों पर शानदार जीत मिली है। वहीं महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटों पर जीत मिली। इसमें से शरद पवार की एनसीपी महज 10 सीटों पर सिमट गई, जबकि 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m