प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों की भरमार है. एक के बाद एक अधिकारी घूस लेते धरे जा रहे हैं. अपराधी तो क्राइम कर ही रहे हैं, लेकिन अब सरकारी व्यक्ति भी क्राइम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. देवास जिले में आरआई  (राजस्व निरीक्षक) राजेन्द्र धुर्वे को 9 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों लाकोयुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है. सीमांकन और नक्शा त्रुटि सुधार के बदले 20 हजार रुपये की डिमांड की थी.

हाईटेक हुई घूसखोरी: फोन-पे के जरिये आबकारी उपनिरीक्षक ने ली रिश्वत, कलेक्टर ने किया निलम्बित

दरअसल देवास जिले की सतवास तहसील में पदस्थ आरआई राजेन्द्र धुर्वे सीमांकन और नक्शा त्रुटि सुधार के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रूपये की मांग किया था. इसमें से 11 हजार उसने ले भी लिए और दूसरी बार 9 हजार रुपये देने के पहले फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से कर दी.

रिश्वतखोर आरआई गिरफ्तार: सीमांकन के लिए मांगी थी 5 हजार रिश्वत, तेज हवाओं ने खोली डिंडोरी नगर परिषद की पोल, गिरे प्रवेश द्वार

इसके बाद आज लोकायुक्त पुलिस टीम ने जाल बिछाया और सतवास पहुंचकर आरोपी राजस्व निरीक्षक को 9000 की रिश्वत लेते तहसील कार्यालय के पास से दबोच लिया. लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान और निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम सतवास पहुंची थी. फरियादी सत्यनारायण गुर्जर निवासी ग्राम बड़ौदा से 9000 रुपये लेते हुए राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को रंगे हाथ पकड़ा.

डीजीपी ने एक दिन पहले जिस थाने का निरीक्षण किया दूसरे दिन उसी थाने का थाना प्रभारी घूस लेते गिरफ्तार, इस बात के लिए मांगी थी 25 हजार की रिश्वत

MP में नहीं सुधरेंगे रिश्वतखोर: APO और पंचायत सचिव 60 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के बदले फरियादी से मांगे थे पैसे

फरियादी गुर्जर ने 1 जून को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके और उसके भाई बलराम के नाम बंटवारे में मिली कृषि भूमि के सीमांकन और नक्शा त्रुटि सुधार के लिए आरआई (राजस्व निरीक्षक) राजेन्द्र धुर्वे 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसमें से 11000 उसने ले लिए थे. बाकी 9000 और मांगे जा रहे थे. इसके बाद टीम ने कार्रवाई की.

20 हजार की रिश्वत में रंगे डिप्टी रेंजर के हाथ, दो बीट गार्ड भी गिरफ्तार, बिना लाइसेंसी दो पिस्टल जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus