ज्ञान खरे, पामगढ़ (जांजगीर)। जांजगीर-चांपा के पामगढ़ ब्लॉक में फर्जीवाड़े का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल यहां के प्राथमिक शाला हिर्री में अमृत ज्योति और पल्लवी ज्योति दोनों पति-पत्नी पढ़ाते हैं. अमृत स्कूल का प्रधानपाठक है, जिस पर मनमानी और फर्जीवाड़े का आरोप है. अमृत पर आरोप है कि अपनी पत्नी के लिए अटेंडेंस वही भरते हैं, अपनी पत्नी पल्लवी ज्योति का फर्जी सिग्नेचर करते हैं.
पत्नी की जगह हस्ताक्षर करने को लेकर प्रधानपाठक अमृत ज्योति की कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है. इसी को लेकर जब 18 मार्च को संकुल प्रभारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्होंने जांच में पाया कि अटेंडेंस रजिस्टर में 5 शिक्षकों के हस्ताक्षर हैं, लेकिन स्कूल में 4 ही शिक्षक उपस्थित हैं. जिसके बाद उन्होंने जांच की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. संकुल प्रभारी ने पूछा कि साइन होने के बाद भी पल्लवी ज्योति कहां है, तो वहां पदस्थ शिक्षक पंचायत मोती लाल सुनहरे ने बताया कि पिछले 10 सालों से वे ऐसे ही काम कर रही हैं. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि खुद प्रधानपाठक होने के नाते अमृत ज्योति अटेंडेंस रजिस्टर घर लेकर जाते हैं और वहां से पत्नी पल्लवी से अटेंडेंस कराकर ले आते हैं. बता दें कि प्राथमिक शाला हिर्री में 5 शिक्षक पदस्थ हैं.
शिक्षक मोतीलाल ने ये भी बताया कि कई बार पामगढ़ एसडीएम और विकास शिक्षा अधिकारी से लिखित में शिकायत की गई है, लेकिन उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.  इधर लल्लूराम डॉट कॉम के पूछने पर पामगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.