रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया गया. जिला पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. 27 में से 21 जिला पंचायत में कांग्रेस ने जीत हालिस किया है. हालांकि कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि सभी जिलों में हमारे प्रत्याशी ही जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेसियों ने मिठाई खिलाकर जीत का जश्न भी मनाया. इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सभी 10 नगर निगम में परचम लहराया था. तो चलिए आपको सभी 27 जिलों का हाल बताते हैं, कि कहां किस पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है.

सूरजपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी मरावी अध्यक्ष चुनी गई है.

नारायणपुर- कांग्रेस की श्यामबती नेताम निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई.

बलरामपुर- बीजेपी की निशा सिंह नेताम निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई है.

राजनांदगांव- भाजपा की गीता घासी साहू अध्यक्ष चुनी गई है. यहां से कांग्रेस के एक सदस्य ने क्रॉस वोटिंग किया है.

कोरिया – भाजपा की रेणुका सिंह आयाम अध्य़क्ष चुनी गई है. कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो की बहन उषा सिंह को शिकस्त दी है.

बलौदाबाजार- कांग्रेस के राकेश वर्मा अध्यक्ष चुने गए है. यहां से राकेश को भाजपा का भी समर्थन मिला है.

मुंगेली – कांग्रेस की लेखनी सोनू चन्द्राकर अध्यक्ष चुनी गई है.

जांजगीर चांपा- कांग्रेस के यनिता यशवंत चंद्रा अध्यक्ष चुनी गई है.

अंबिकापुर- सरगुजा से कांग्रेस की मधु सिंह अध्यक्ष चुनी गई है.

जशपुर – बीजेपी की रायमुनी भगत अध्यक्ष बनी है.

बिलासपुर- कांग्रेस के अरुण सिंह बने अध्यक्ष.

बेमेतरा- भाजपा की सुनीता हीरालाल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष.

दन्तेवाड़ा – कांग्रेस प्रत्याशी तूलिका कर्मा चुनी गई अध्यक्ष.

दुर्ग- कांग्रेस से शालिनी यादव बनी जिला पंचायत अध्यक्ष.

रायपुर- कांग्रेस की डोमेश्वरी वर्मा चुनी गई अध्यक्ष.

महासमुंद – कांग्रेस से उषा पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष.

रायगढ़- यहां से कांग्रेस समर्थित निराकार पटेल बने अध्यक्ष.

गरियाबंद – कांग्रेस की स्मृति ठाकुर बनी अध्यक्ष.

जगदलपुर- बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की धर्मपत्नी वेदवती कश्यप अध्यक्ष का चुनाव जीत गई हैं.

कोंडागांव- कांग्रेस के देवचंद मतलाम बने अध्यक्ष.

बीजापुर- कांग्रेस के शंकर कुड़ियाम को अध्यक्ष चुना गया.

सुकमा- यहां कांग्रेस से दूसरी बार हरीश कवासी अध्यक्ष चुने गए हैं.

धमतरी-  कांग्रेस की कांति सोनवानी निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं.

कोरबा- कांग्रेस के शिवकला कंवर अध्यक्ष चुए गए.

बालोद- कांग्रेस की सोनादेवी देशलहरा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं.

कवर्धा – कबीरधाम जिला पंचायत के आरक्षित सीट पर सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गई है.

कांकेर-  कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के हेमंत ध्रुव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.