रायपुर। निक्को कंपनी में कर्मचारी की मौत के बाद ग्रामीणों के धरने के दौरान ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ कसडोल विधायक शकुंतला साहू का विवाद हो गया. इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद कसडोल विधायक ने ट्रेनी आईपीएस पर निक्को कंपनी के फेवर में काम करने का आरोप लगाया है.

कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि ट्रेनी आईपीएस कंपनी के फेवर में काम कर रही थीं, इसलिए उन्होंने देख लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका से लौटते ही मिलकर पूरे मामले की शिकायत करूंगी. बता दे कि वायरल वीडियो में विधायक शकुन्तला साहू प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा को औकात दिखानी की बात कर रही है, जिसके बाद दोनों में जमकर बहस भी हुआ.

मामला बलौदाबाजार जिले में स्थित सीमेंट संयंत्र की है, जहां 10 फरवरी को एक मजदूर की मौत हो गई थी, जिसके बाद कसडोल विधायक शकुन्तला साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और परिजन मुआवजे की मांग के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची, जहां अंकिता शर्मा और शकुंतला साहू के बीच बहस हो गई थी.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : विधायक ने महिला IPS को औकात दिखाने की दी धमकी, तो मिला दो टूक जवाब, IPS ने कहा- जहां फोन लगाना है, लगा लो….