Sports Desk. एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल (Indian cricket team in ICC ODI World Cup 2023 final) में पहुंच गई है, तो दूसरी ओर फुटबॉल टीम (Indian Football) ने भी फीफा विश्व कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर में कुवैत पर 1-0 की शानदार जीत के साथ अपनी उम्मीदें बढ़ा दी है. जावेद अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Jaber Al-Ahmad International Stadium, Kuwait City) में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में मनवीर सिंह (Manvir Singh) के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से भारत ने 2026 फीफा विश्व कप (Fafa World Cup 2026) के दूसरे दौर के क्वालीफायर मैच में कुवैत को 1-0 से पराजित किया. मनवीर ने मैच के 75वें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते (Lallianzuala Chhangte) के क्रॉस पर यह महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ.

बता दें कि, कुवैत को मैच के आखिरी क्षणों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में फैसल जायेद (Faisal Zayid) को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण बाहर जाना पड़ा था. भारत अपना अगला मैच 21 नवंबर को भुवनेश्वर में एशियाई चैम्पियन कतर (India vs Qatar) के खिलाफ खेलेगा. भारत को कतर, कुवैत और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली 2 टीम फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाएंगी.

इस बीच एशियाई क्षेत्र के विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में दक्षिण कोरिया ने सिंगापुर को 5-0 से करारी शिकस्त दी जबकि फिलीस्तीन ने लेबनान से गोल रहित ड्रॉ खेला. अन्य मैचों में जापान ने म्यांमार को 5-0 से, चीन ने थाईलैंड को 2-1 से, ईरान ने हांगकांग को 4-0 से, कतर ने अफगानिस्तान को 8-1 से, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 4-0 से और संयुक्त अरब अमीरात ने नेपाल को 4-0 से हराया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें