रायपुर : कोरोना संक्रमण के मध्य राज्य में विकास की गति निरंतर आगे बढ़ रही है, इसी विकास मार्ग पर चलते हुए आज छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालय राजनांदगांव के भवन निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है.

इस संबंध में शासन से 372 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है. जिसमें पूर्व में ही लोक निर्माण विभाग को रूपये 266 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. वित्तीय वर्ष 2020-21 मे राज्य शासन के बजट में प्रावधानित राशि रूपये 30.00 करोड़ में से लोक निर्माण विभाग के अंतिम देयक राशि रूपये 22.00 करोड़ को विमुक्त कर भुगतान किये जाने की अनुमति का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.

लोक निर्माण विभाग द्वारा रूपये 22.00 करोड़ की मांग की गई है. जिसे स्वीकृत कर शासन ने इस कार्य को आगे बढ़ाया है, इस महाविद्यालय में भवन निर्माण से अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाएँ बढ़ने के साथ ही प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति की नव दिशा निर्धारित होगी.