आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के निर्देश के बाद प्रतिबिंधित चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जी रही है। पुलिस ने आज प्रदेश के दो जिले नीमच और खंडवा में ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जो चाइना डोर बेच रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्कूटी सवार लड़की के रास्ते में अचानक चाइना की डोर आ जाने से उसका गला कट गया। गला कटने से लड़की की मौत हो गई थी। मध्यप्रदेश में चाइना डोर के बेचने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन उसके बाद भी इस डोर को कारोबार खूब फल-फूल रहा है। मनासा पुलिस ने चाइना डोर विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए दुकानदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। मनासा पुलिस द्वारा चाइना डोर विक्रेताओं के दुकानों की तलाशी ली गई। जिसमें न्यू लक्ष्मी कंगन स्टोर विजय स्तंभ मनासा के दुकानदार मुकेश तंबोली की दुकान से 49 चाइना डोर के मांझे मिले। जिसे जब्त कर आईपीसी धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान मनासा तहसीलदार मनोहर वर्मा, थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से आग्रह किया गया है कि जिले में कहीं भी यदि कोई चाइना डोर का विक्रय कर रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देवें।

Read More : सुपर टाइग्रेस मॉम की मौतः 29 शावकों को जन्म देने वाली ‘कॉलरवाली बाघिन’ नहीं रही, सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि, दर्ज है एक साथ 5 शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड

इमरान खान, खंडवा। जिले में चाइना मांझा बेचने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। शहर के इमलीपुरा और खड़कपुरा क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने 188 के तहत कारवाई की हैं। मोघट थाना पुलिस ने पतंग दुकानों से चाइनीज मांझा जब्त भी किया है। प्रदेश में चाइनीज मांझा से हादसों के बाद सीएम ने चाइनीज मांझा बेचने वाले पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद खंडवा पुलिस भी एक्शन में आई और जिंदगी की डोर काट रहा ‘चीनी’ मांझा दुकानों से हटाकर दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने की हिदायत दी। जानकारी ईश्वर सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोघट ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus