शब्बीर अहमद, भोपाल। 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी ली। राज्यपाल मंगू भाई पटेल परेड का निरीक्षण भी किया। पहली बार छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की टुकड़ी मध्यप्रदेश के मुख्य आयोजन में शामिल हुई है। परेड कमांडर प्रियंका शुक्ला की नेतृत्व में परेड के जवान राज्यपाल को सलामी दी। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में पीएम मोदी ( PM Modi)  की जमकर तारीफ की। वहीं पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए सरकार के प्रतिबद्ध होने की बात कही। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में जब घुस आए सांड और गाय, बाहर निकालने में कर्मचारियों के छुटे पशीने, लोगों ने जमकर लगाए ठहाके 

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि मुफ्त वैक्सीन के कारण कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमित मरीजों में से मात्र 2 फीसदी मरीजों का अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कमलनाथ ने मिर्ची बाबा का खत्म कराया अनशन, सरकार बनने पर गो माता की रक्षा करने का दिया वचन

राज्यपाल ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए केंद्र सरकार 44 हजार 605 करोड़ की स्वीकृति दी है। प्रदेश में सिंचाई की वर्तमान क्षमता को साल 2025 तक 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। जल जीवन मिशन 2024 तक प्रदेश के 1 लाख करोड़ 21 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल प्रदाय का लक्ष्य है। वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत 5 लाख से अधिक परिवार पोर्टेबिलिटी के माध्यम से प्रतिमाह राशन प्राप्त कर रहे हैं।

जनजाति क्षेत्रों में आठ विशिष्ट आवासीय विद्यालयों कंप्यूटर लैब तैयार

जनजाति क्षेत्रों में आठ विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कंप्यूटर लैब तैयार किए गए हैं। पिछड़े वर्ग की वर्तमान, सामाजिक, शिक्षण तथा आर्थिक स्थिति का अध्ययन कर सुझाव एवं अनुसंधान प्रस्तुत करने के लिए सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है।

इसे भी पढ़ेः Republic Day 2022: कमलनाथ ने ध्वजारोहण कर बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बाबा साहब के संविधान का हो रहा दुरुपयोग, बेटियां असुरक्षित और युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार 

अलग-अलग विभागों और योजनाओं की झांकी निकाली गई

राज्यपाल मंगू भाई के संबोधन के बाद सांकृतिक झांकियों का प्रदर्शन हुआ। प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों की झांकियां और शासन की योजनाओं की झांकी निकाली गई। इसके साथ ही प्रदेश के इतिहास को भी दर्शाने वाली झांकी निकाली गई। इस दौरान जनजातीय भगोरिया नृत्य प्रदर्शन हुआ।

इसे भी पढ़ेः आमिर खान के दोस्त की आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत, पत्नी बीड़ी बनाकर बच्चों का पेट पाल रही, अब तो अपने मित्र के परिवार की मदद कीजिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus