रायपुर. हड़ताली एम्बुलेंस कर्मियों के लिए संस्था ने कड़े फरमान जारी करने की तैयारी कर ली है. GVK EMRI संस्था के द्वारा कल प्रदेश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में नोटिस जारी कर दी जाएगी. GVK EMRI संस्था के एक पदाधिकारी ने बताया कि यदि  24 घंटे के भीतर एम्बुलेंस कर्मी काम पर वापस नहीं लौटे तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. साथ ही उनकी सेवा समाप्ति के बदले में तत्काल नई नियुक्ति की जाएगी.

कल जारी होगी यह नोटिस
कल जारी होगी यह नोटिस

GVK EMRI संस्था के एक पदाधिकारी ने आगे बताया कि वर्तमान में नये पदों की नियुक्ति पिछले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के प्रमुख 7 शहर रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगाॅंव, रायगढ़, अम्बिकापुर, जगदलपुर एवं दंतेवाड़ा में कुल 2022 नये लोगों को चयनित किया जा चुका है. उनमें से 1030 लोगों को छत्तीसगढ़ एवं हैदराबाद से आये हुए प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. जल्द ही उन्हें आवश्यकता अनुसार नयी पदस्थापना भी दे दी जायेगी.