श्याम अग्रवाल, खरोरा। ग्राम बंगोली में आज एक बुजुर्ग महिला अधमरी हालात में नहर किनारे पाई गई है. वह नहर में नहाने के लिए उतरी लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वहीं गिर गई. आस-पास मौजूद लोगों ने 108 को फोन किया. सूचना के बाद एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन स्टॉफ ने महिला को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया. महिला की सांस अभी भी चल रही है लेकिन इलाज के लिए ले जाने वाला कोई नहीं है. यह पहली घटना नहीं जब एम्बुलेंस ने मरीज को ले जाने से मना किया. अगर उस महिला को कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती.

मिली जानकारी के अनुसार महिला कहा से आई है, वह कौन है किसी को नहीं पता. वहीं महिला सबुह 7 बजे से उसी हालत में पड़ी हुई थी, लेकिन किसी ने भी सहयोग नहीं किया.

आखिर में खरोरा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए थाना प्रभारी रमेश मरकाम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची व रायपुर से एम्बुलेंस बुलाकर खरोरा सामुदायिक स्वस्थ्या केंद्र रवाना किया.

सरपंच झुमुकराम बांधे ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि 108 सेवा ने जो किया वो मानव जाति पर एक कलंक है. वहीं बंगोली स्थित प्राथमिक स्वस्थ्या केंद्र में भी महिला का इलाज करने से मना कर दिया गया.