नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली-NCR की जनता को एक बड़ी सौगात मिली है. रविवार से आश्रम अंडरपास को औपचारिक रूप से जनता की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 410 मीटर लम्बे, चार लेन वाले इस शानदार अंडरपास का लोकार्पण किया. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से रोजाना दिल्ली-NCR के लाखों लोगों को फायदा होगा और उनके समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से यहां रोजाना ट्रैफिक के कारण व्यर्थ जाने वाले 1536 लीटर ईंधन की बचत होगी और रोजाना 3.6 टन कार्बन डाईऑक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होगा, जिससे प्रदूषण कम होगा.

नॉलेज शेयरिंग अग्रीमेंट पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, कहा- ”भगवंत मान ने पंजाब के हित दिल्ली को बेच दिए”

आश्रम चौक अंडरपास रोजाना बचाएगा दिल्लीवालों का 1536 लीटर ईंधन और समय

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आश्रम चौराहा दिल्ली के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है और यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन इस अंडरपास के शुरू होने से ये समाप्त हो गई है. मुझे विश्वास है कि ये अंडरपास लोगों के सफर को सुगम बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा और रोजाना अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि निर्माण कार्य में विभिन्न बाधाओं के आने के बाद भी अंडरपास का कार्य स्वीकृत बजट के अंदर ही पूरा कर लिया गया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इंजीनियरों के लिए इतने ज्यादा ट्रैफिक वाले अंडरपास का निर्माण करना एक कठिन काम था, बावजूद इसके अंडरपास के निर्माण के दौरान आसपास की कोई भी दुकान या रिहायशी इलाकों को प्रभावित नहीं किया गया.

दिल्ली में ‘प्रकृति के पास, परिवार के साथ’ की थीम पर बनेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 4 सिटी फॉरेस्ट

प्रतिदिन 3.6 टन कार्बन डाईआक्साइड गैस का भी होगा उत्सर्जन

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की लगातार कोशिश हैं कि दिल्ली में यातायात और परिवहन को बेहतर किया जाए और दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाया जाए. दिल्ली की 1-1 सड़कें ऐसी दिखे कि दिल्ली के लोगों को उन पर गर्व हो. इस दिशा में आश्रम चौक पर स्थित ये अंडरपास मुख्यमंत्री जी के दिल्ली के यातायात और परिवहन को सुगम बनाने के विजन का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली के सड़कों को सुंदर बनाकर लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने के अनुभव को बेहतर बनाना है. उल्लेखनीय है कि आश्रम चौक स्थित ये अंडरपास  सेंट्रल और साउथ दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक है. यह मथुरा रोड और रिंग रोड को कनेक्ट करता है, साथ ही दिल्ली से फरीदाबाद जाने के लिए भी ये एक महत्वपूर्ण रूट है. ये दिल्ली के सबसे व्यस्ततम रास्तों में से एक है, जहां प्रतिदिन ढाई से 3 लाख लोग वहां गुजरते हैं.

दिल्ली में बढ़ रही लगातार आग लगने की घटनाएं, एमसीडी के गोदाम समेत भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, लाजपत नगर मार्केट की दुकान भी जली

आश्रम चौक अंडरपास की विशेषताएं

–       410 मीटर लम्बा, 4 लेन का अंडरपास
–       मानसून के दौरान अंडरपास में पानी न भरे इसके लिए दोनों ओर कैरिज-वे
–       1.5 लाख लीटर क्षमता के 2 टैंक 
–       अंडरपास को ऊपर की ओर से किया गया है कवर
–       40 मीटर का बॉक्स पोर्शन
–       बरसाती पानी को रोड से अंडरपास में आने से रोकने के लिए रोड हम्प डिजाइन
–      अंडरपास में बेहतर रौशनी की व्यवस्था हो इसके लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था

अगले 2 सालों तक सुनील जाखड़ को नहीं मिलेगा कोई पद, सोनिया गांधी ने पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश को किया खारिज

आश्रम चौक अंडरपास से क्या लाभ होगा ?

–       प्रतिदिन 2-3 लाख लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात.
–       रोजाना 1536 लीटर ईंधन की होगी बचत, जिससे 3.6 टन कार्बन डाईआक्साइड गैस का उत्सर्जन होगा कम.
–       रोजाना लगभग 933 कार्यदिवस की होगी बचत.