रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को इस्तीफा सौंप दिया है. IAS अमृत विकास टोपनो के अचानक इस्तीफे से प्रशासनिक गलियारे में खलबली मच गई है.  IAS अमृत विकास को एक सप्ताह पहले ही नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक के पद से हटाकर योजना विभाग भेजा गया था. इसके बाद अचानक इस्तीफा कई सवालों को जन्म दे रहा है.

Breaking : प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए से नाराज कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने दिया इस्तीफा, अन्य दल में जाने के दिए संकेत

मिली जानकारी के मुताबिक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप सचिव अमृत विकास टोपनो ने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज दिया है, हालांकि उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है, लेकिन इस्तीफे की चर्चा जोर-शोर से जारी है. इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य समेत विवादों के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

BREAKING NEWS: सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नाराज होकर वेंकैया नायडू को सौंपा इस्तीफा, जानिए क्या है वजह ?

अमृत विकास टोपनो 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं.  वे नागरिक आपूर्ति निगम में महाप्रबंधक थे. सरकार ने 27 नवंबर को एक आदेश जारी कर उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम (NAN) से हटा दिया था. उन्हें योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.

मंत्री बिसाहूलाल के विवादित बोल पर बढ़ा विवाद: करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला, कहा- इस्तीफा नहीं देंगे, तो जारी रहेगा विरोध

इससे पहले टोपनो नान के महाप्रबंधक पद के साथ संस्कृति विभाग के संचालक का प्रभार भी देख चुके हैं. नान से हटने के बाद ही उनके इस्तीफे की खबर सामने आई है. इसकी वजह से मंत्रालय में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Nagaland Violence: अब तक 13 की मौत, राहुल गांधी ने लिखा- भारत सरकार जवाब दे, ओवैसी बोले- नॉर्थ ईस्ट में शांति नहीं, सिर्फ हिंसा

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला