रामेश्वर मरकाम,धमतरी. जिले में बेहद ही हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां सात हजार गैस उपभोक्ताओं की रिफलिंग के बाद मिलने वाली सब्सिडी की राशि किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गई है. ये पूरा मामला ग्रामीण ईलाके के गैस उपभोक्ताओं का है. जिनके जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में खाते है.

बता दे कि इन सात हजार उपभोक्ताओं के बैंक खातो में बीते एक साल से सब्सिडी की राशि नहीं आ रहे है और ये राशि करीब दो से ढ़ाई करोड़ रूपये हो गई है. पीड़ित उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत कई बार गैस वितरक एजेंसी सहित बैंक से भी कर चुके है बावजूद इसके सब्सिडी की राशि उनके खातो में नहीं पंहुची.

वही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी रवि शर्मा का कहना है कि सब्सिडी की राशि उपभोक्ताओं के खाते में नहीं पहुँचने की शिकायत गैस एजेंसी के जरिये मिली है, नोडल अधिकारी ने बताया कि ये समस्या सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते हो रही है और इसके बारे में अफ़सरो को भी जानकारी दे दी गई है. इस समस्या को जल्द ठीक किया जायेगा. जिससे गैस उपभोक्ताओं के सब्सिडी की राशि उनके बैंक खाते में पहुंच सके.

गौरतलब है कि जिले में 1 लाख 29 हजार गैस उपभोक्ता सब्सिडी वाले है, जिनमे से सामान्य उपभोक्ता तकरीबन 75 हजार और उज्जवला योजना के 64 हजार उपभोक्ता है. जिन्हें जिले के 11 गैस वितरण एजेंसी के माध्यम से गैस प्रदान किया जाता है.