देहरादून. भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
जानकारी के मुताबिक संतोष शनिवार दोपहर 3:30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे. वे सबसे पहले सभी जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और नगर निगम चुनाव प्रभारियों के की बैठक लेंगे. जिसमें निगमों, नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों की चुनावी रणनीति की तैयारियों को लेकर जानकारी लेंगे. इसके बाद शाम 7:30 से 9:00 बजे के बीच एक अन्य महत्वपूर्ण प्रदेश टोली की मीटिंग में शामिल होंगे. इसके अगले दिन वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- उत्तराखंड राज्य के सर्वांगीण विकास में करें सहयोग
माना जा रहा है कि निकाय चुनाव को देखते हुए पार्टी सभी निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में पर्यवेक्षकों की टीम भेज सकती है. ये टीमें स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से संभावित प्रत्याशियों को लेकर विस्तृत चर्चा करेगी. साथ ही जमीनी सर्वे के आधार पर भी प्रत्याशियों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें