Indian Medical Association: सोशल मीडिया पर एक गंभीर किस्म की बामीरी किडनी रोगियों को लेकर भ्रामक उपचार के संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इससे लोगों में गलत जानकारियां जा रही है. इसी लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ने सख्त कदम उठाया है. अफवाह फैलाने वाले वीडियो को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शिकायत दर्ज कराई है.

Indian Medical Association: सोशल मीडिया पर किडनी रोगियों के लिए फैला रहे भ्रामक जानकारी, एसोसिएशन ने दर्ज कराई शिकायत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सिविल लाइन थाने में वीडियो के माध्यम से गंभीर किस्म के किडनी रोग, डायलिसिस पर चल रहे मरीजों को गुमराह किया जा रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता के निकट पहुंच चुके मरीजों के परिवार और जनसामान्य में भ्रामक जानकारियां और मेडिकल साइंस के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर अफवाह और अंधविश्वास के रूप में फैलाया जा रहा है. इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में विश्वरूप नाम के एक व्यक्ति जो, अपने आप को अन्य कई बीमारियों का विशेषज्ञ बता रहे हैं, एक पुस्तक 360 degree Postural medicine का प्रचार और अपने www.biswaroop.com वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं.

पटवारी ने किसान को जान से मारने की धमकी दी, मां-बहन की गालियां भी दी, ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल

5 मिनट के इस वीडियो में वह यह कहते नजर आते हैं कि बिस्तर में दोनों तरफ 3 ईंटा लगा देने से मरीज को डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ती. इस वीडियो में फरीदकोट की महिला का नाम लेकर उदाहरण भी दिया जा रहा है, जिसका डायलिसिस पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था.

अजब राज्य के गजब CM: मुख्यमंत्री ने दिवाली पर दी होली की बधाई, सोशल मीडिया पर आई फजीहत की बाढ़, जानिए कौन हैं वो जनाब ?

उन्होंने यह भी कहा कि, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट के निकट पहुंच चुके मरीजों को डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ती. हमें आशंका है कि इनका यह वक्तव्य पूरे देश में किडनी से संबंधित गंभीर मरीजों को भ्रामक जानकारी देकर सही इलाज से दूर कर देगा, जिससे मरीजों के अति गंभीर स्थिति में पहुंचने की प्रबल संभावना है.

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि, संबंधित वेबसाइट, वीडियो और किताब पर प्रतिबंध लगाएं और गैर वैज्ञानिक, अंधविश्वास पूर्ण और भ्रामक जानकारी फैलाने संबंधित धारा का इस्तेमाल कर जुर्म दर्ज करें, ताकि इस प्रकार की भ्रामक, अंधविश्वास पूर्ण चिकित्सकीय जानकारी फैलाने वालों पर कानून का सांकेतिक प्रभाव पड़ सके.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus