भुवनेश्वर। झारसगु़ड़ा विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में दिवंगत विधायक व मंत्री नबा किशोर दास की बेटी दीपाली दास ने जीत हासिल की. बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार दीपाली दास ने लगभग 48000 मतों के अंतर से जीत हासिल की, उसने 1 लाख से अधिक मत प्राप्त किए.

जीत के बाद मीडिया से चर्चा में दीपाली दास ने कहा कि यह झारसुगुडा के लोगों की जीत है, जो मेरे पिता से प्यार करते थे, मुख्यमंत्री, जनता और बीजेडी और मेरे पिता से जुड़े सभी लोगों की जीत है. यह जीत नाबा दास की है.

बता दें कि ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की एक सहायक पुलिस अधिकारी (ASI) ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद ओडिशा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –