अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सुबह 11 बजे सफाई मजूदर कामगार प्रकोष्ठ का एक दिवसीय संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के सम्मान के लिए ये प्रकोष्ठ बनाया गया है. कांग्रेस की संस्कृति है की वो हर धर्म को जोड़ कर रखता है. हमारे देश कि महानता है कि यहाँ एकता में अनेकता है. बाबा साहब अंबेडकर का संविधान आज पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. अगर ये ग़लत लोगों के हाथ में चला जाए, तो क्या होगा.

NSUI को दी हिदायत, झंडे और नारे लगाने से कुछ नहीं होगा

कमलनाथ ने एनएसयूआई को हिदायत देते हुए कहा कि झंडे और नारे लगाने से कुछ नहीं होगा. जब तक एक एक कॉलेज में एनएसयूआई का यूनिट नहीं है. कॉलेज के कारण ही हम चुनाव हारते हैं. इसलिए सभी कॉलेज में अपना यूनिट तैयार करें. उदयपुर में हुए कांग्रेस के मंथन पर कमलनाथ ने कहा कि हर प्रदेश की समस्या और चुनौती अलग है. हमने प्रस्ताव बैठक में पास किया.

दबंगों ने दलित को नहीं चढ़ने दी घोड़ी, कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में हुई शादी, ये वही गांव जहां सीएम ने आदिवासी के घर खाए थे बेर

हमारी सरकार आई तो बैलेट पेपर कराएंगे चुनाव

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार EVM के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाए. कांग्रेस की सरकार आई, तो हम एलेक्शन कमीशन से मांग करेंगे कि बैलेट पेपर से चुनाव हो. कमलनाथ के बैलेट पेपर वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर या ईवीएम से फर्क नहीं पड़ता. जनता प्रतिनिधियों का चुनाव करती है. कांग्रेस के पास जनता ही नहीं है.

गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड पर दिया यह बयान

गुना शिकारी पुलिस मुठभेड़ मामले में कमलनाथ ने कहा कि MP में कानून व्यवस्था लचर है. सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. पुलिसकर्मी मारे जा रहे, महिलाओं पर अत्यचार हो रहा है. आदिवासियों पर अत्यचार हो रहे हैं. ये पूरे प्रदेश की तस्वीर है. जो पुलिसकर्मी मारे गए. उसके आरोपी की फ़ोटो सबने देखी किसके साथ थी.

काम न आया शहद-बेलपत्र : कथावाचक प्रदीप मिश्रा बिना पढ़े बच्चों को टोटके से पास कराने का करते हैं दावा, खुद का ही बेटा 8वीं में हुआ फेल

देश में हर चीज़ पर बंटवारा शुरू हो गया

कमलनाथ का बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आज हमारी संस्कृति और संविधान पर आक्रमण हो रहा है. आज प्रश्न देश का है नौजवानों का है कि कैसा देश हम उन्हें सौंपेंगे. देश में हर चीज़ पर बँटवारा शुरू हो गया है. अभी धर्म और आगे समाज के नाम पर बाटेंगे. ये तो बस शुरुआत है, आदिवासियों के नाम पर भी बाटेंगे. ये बीजेपी की राजनीति है.

गुना गोलीकांड पर टि्वटर वारः दिग्विजय रोग पर गृहमंत्री नरोत्तम का पलटवार, इधर बीजेपी प्रवक्ता वाजपेई ने ट्वीट पर लिखा- ये चित्र भी झूठ नहीं बोलते न राजा साहब ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus