कपिल मिश्रा, ग्वालियर/शिवपुरी। मध्यप्रदेश का ग्वालियर-चंबल संभाग पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. एक तरफ लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने की तैयारी में हैं.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे खाने के पैकेट, CM ने कहा- पिछले 70 सालों में नहीं देखी ऐसी तबाही

कांग्रेस के मीडिया समन्ययक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ शनिवार यानी 7 अगस्त को ग्वालियर चंबल के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों हवाई का दौरा करेंगे. जहां वे शनिवार को ग्वालियर से दतिया, शिवपरी और श्योपुर का हवाई दौरा करेंगे.

इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद गृहमंत्री ने साझा किया अनुभव, कहा- आंखों में पानी लाने वाली स्थिति है

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दतिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर जायजा लिया. जिसके बाद सीएम ने मदद के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई है. ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया और गुना में हालात पर नियंत्रण रखने के लिए हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. सैलाब की वजह से 3-4 जिलों में हालात बेकाबू हैं.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश