अगर आप बजट सेगमेंट में एक फीचर रिच स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा आज भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G लॉन्च किया है. सबसे खास बात यह है कि यह 5G स्मार्टफोन होगा बावजूद कंपनी इसे अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है. इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा. ये हैंडसेट रिंग लाइट वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है. इस लाइट को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें आपको Android 13 और दूसरे फीचर्स मिलते है.

Lava Blaze 2 5G की कीमत

इस लेटेस्ट लावा मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट. इन दोनों ही मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 9 हजार 999 रुपये और 10 हजार 999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो इस लावा स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास लेवेंडर रंग में 9 नवंबर से खरीदा जा सकेगा.

Lava Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशन्स

लावा ब्लेज़ 2 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच (1600 × 720 पिक्सल) एचडी+ LCD कर्व्ड स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. लावा के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU मौजूद है. डिवाइस में 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलता है.

Read more- क्या जेब से गायब हो जाएगा पर्स! UPI ने अक्टूबर में ट्रांजेक्शन का बनाया नया रिकॉर्ड…
फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

इसमें 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है. इसमें डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus