लुधियाना : पंजाब के लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी, जिन्हें कमल कौर भाभी (Kamal Kaur Bhabhi) के नाम से जाना जाता था, की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनकी लाश बठिंडा के एक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से बरामद हुई। पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा कर सकती है।
सोशल मीडिया पर थीं सक्रिय, विवादों से रहा नाता
Kamal Kaur Bhabhi सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं और पिछले तीन सालों से इन्फ्लुएंसर के तौर पर मशहूर थीं। वह अक्सर विवादित और अश्लील कंटेंट इंटरनेट पर पोस्ट करती थीं। सात महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने उनके कंटेंट को लेकर धमकी दी थी। डल्ला ने एक वायरल ऑडियो में कहा था कि कमल का कंटेंट पंजाब के युवाओं को बिगाड़ रहा है और उनके परिवार में किसी की मौत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बैंक की नौकरी छोड़ चुकी थीं कमल
कमल कौर ने एक प्राइवेट बैंक में नौकरी की थी, लेकिन कोरोना काल में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने की वजह स्पष्ट नहीं है। वह लग्जरी लाइफ की शौकीन थीं और महंगे कपड़े, सैलून और होटलों में समय बिताती थीं। वह 9 जून को अपने घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। कमल लुधियाना के ग्यासपुरा के लक्ष्मण नगर में अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं।
परिवार का दावा : कमल का स्वभाव था अच्छा
कमल की बहन नीतू ने बताया कि उनके परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं। कमल ही घर का खर्च चलाती थीं और मां को उन पर पूरा भरोसा था। नीतू ने कहा कि कमल का स्वभाव अच्छा था और उन्हें किसी पर शक नहीं कि कोई उनकी हत्या कर सकता है। पड़ोसी मनजोत सिंह ने भी बताया कि कमल कम बोलती थीं, लेकिन मिलने पर सभी से हंसकर बात करती थीं। उनके पिता की 7-8 साल पहले बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी थी।
लग्जरी लाइफ और सोशल मीडिया फेम
कमल की ज्यादातर वीडियो होटल, शोरूम या बड़े सैलून में शूट होती थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होती थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.96 लाख, यूट्यूब पर 2.70 लाख और फेसबुक पर 7.76 लाख फॉलोअर्स थे। 9 जून को उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट थी, जिसमें उन्होंने लिखा, “नो लव, नो इमोशन, नो *, बच्या होया तां बस शक शक शक।”
केस में अब तक क्या सामने आया ?
सहारा जन सेवा के वॉलंटियर संदीप सिंह ने बताया कि बुधवार रात उन्हें सूचना मिली कि बठिंडा-बरनाला रोड पर आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार से बदबू आ रही है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने कार में एक महिला की लाश देखी। कार का ताला खोला गया तो पुलिस मौके पर थी। मृतक के पास एक पर्स और बैग मिला, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं था।
बठिंडा के एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि लाश की हालत खराब थी, इसलिए किसी चोट का पता नहीं चल सका। कार कमल की ही थी। पुलिस ने जांच के लिए चार टीमें बनाई हैं। 10 जून सुबह 5:33 बजे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति कमल की कार से निकलता दिख रहा है। वह फोन पर बात करते हुए कार की ओर वापस आता है और उसे पार्किंग में ले जाता है।
- हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला: जमीन विवाद में घायल की मौत के मामले में आरोपी दोषमुक्त, 18 साल पहले हुई थी 10 साल की सजा
- जनसुनवाई में बीजेपी नेता का हंगामा! आवेदनों पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, कलेक्टर ने जांच की कही बात
- 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक : वित्तीय और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने पर हुई चर्चा
- किशोर को दी गई 10 साल की सजा को हाईकोर्ट ने बताया दोषपूर्ण, तत्काल रिहा करने का दिया आदेश
- MP में खाद पर विवाद: मंडला में पकड़ाई नकली डीएपी, बुधनी अनूपपुर में यूरिया की दिक्कत