दिल्ली। देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल से युवक का अपहरण हो गया। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई।
दरअसल, हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को सुबह तिहाड़ जेल परिसर से उस वक्त अगवा कर लिया गया जब वह तिहाड़ जेल के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर करने जा रहा था। युवक के वकील के साथ भी मारपीट की गई। जानकारी के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कई अन्य लोगों ने जेल में घुसकर आरोपी के साथ मारपीट की और उसे अगवा कर लिया।
इस घटना का खुलासा होने के बाद से अफरा तफरी मच गई। अब इस मामले में तिहाड़ जेल के ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने गंभीर रूख अपनाते हुए सुभाष प्लेस थानाध्यक्ष व मामले के जांच अधिकारी को तलब किया है। मजिस्ट्रेट ने संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त को आरोपी के संबंध में जानकारी लेकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। हत्या में वांछित कार्तिक उर्फ माधव ने रोहिणी अदालत में सरेंडर करने के लिए 22 दिसंबर को आवेदन किया था। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से होने के कारण अदालत ने उसे जेल में डयूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष सरेंडर करने के लिए कहा था तभी वह जेल में मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर करने आया था।