नेहा केशरवानी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का कोटा पूरा हो चुका है. प्रदेश के 17 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है, वहीं बलरामपुर, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और सरगुजा में अभी तक बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अब तक 1171 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 1077 मिमी बारिश होनी थी. इस तरह से प्रदेश में अभी तक 15 फीसदी अधिक औसत बारिश हुई है. लेकिन बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा के अलावा बेमेतरा जिले में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है. कुल मिलाकर सरगुजा संभाग अब भी कम वर्षा की श्रेणी में है, यहां 50% तक बारिश दर्ज हुई है.

इस मानसून सीजन में अब तक जिन जिलों में बारिश कम हुई है, उनके सरगुजा में 575.6 mm बारिश हुई, जबकि इस अवधि तक औसत 1156.7 मिमी बारिश हो जानी थी. बलरामपुर में 856.4 मिमी बारिश हुई, जबकि 1093.1 मिली बारिश होनी थी. बेमेतरा में 661.1 मिमी बारिश हुई, जबकि 949.8 मिमी होनी थी. कोरिया में 781.7 मिमी बारिश हुई, जबकि 1071.9 मिमी बारिश होनी थी. वहीं जशपुर में अब तक 895.3 मिमी बारिश हुई, जबकि 1313.3 मिमी बारिश होनी थी.

वहीं प्रदेश के जिन जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, उनमें बीजापुर में 91%, बस्तर में 47%, मुंगेली में 32%, राजनांदगांव में 24%, कबीरधाम में 30%, सुकमा में 32%, दंतेवाड़ा में 27% और बालोद में 31% अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 30 सितंबर तक कम वर्षा वाले जिलों की स्थिति सामान्य हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : खबर का असर: नागक्का की कुटिया में लगा मददगारों का तांता…

हल्की से मध्यम बारिश की जताई संभावना

विशेषज्ञों का अनुमान है कि मानसून द्रोणिका की प्रबल संभावना है, एक मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जिससे प्रदेश में कल याने 18 सितंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : खरीफ की परम्परागत खेती के साथ अब लाल मिर्च का तड़का, बीजापुर में किसानों का बड़ा रुझान…

पढ़िए ताजातरीन खबरें :