सत्यपाल सिंह,रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने जोन नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को जोन के सभी अवैध निर्माणों पर नियमानुसार अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए समस्त अवैध निर्माण हटाने का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. महापौर ने जोन में अवैध निर्माणों को कारगर तरीके से कार्रवाई कर अंकुश लगाने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिये. उन्होंने ऐसी व्यवस्था जोन में कायम करने कहा जिससे लोगों को नक्सा स्वीकृत करवाने अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े. विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी चालू विकास कार्य तय समय सीमा में मॉनिटरिंग करके गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जनहित काम करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है.

महापौर एजाज ढेबर ने जोन 1 जल विभाग अधिकारियों को खमतराई, गुढ़ियारी में खोदे गये गड्ढो को तत्काल पाटकर अगले 10 दिनों के भीतर अभियान पूर्वक कार्य पूर्ण कर लोगों को योजना के तहत घरों में नदी को मीठा जल प्रदान करना हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

आयुक्त सौरभ कुमार ने जोन अधिकारियों को जोन राजस्व विभाग के माध्यम से प्रतिदिन की राजस्व वसूली की जानकारी लेकर तत्काल राजस्व वसूली में तेजी लाने एवं अधिकाधिक वसूली प्रतिदिन करके लक्ष्य अनुरूप प्राथमिकता से हर हाल में शत प्रतिशत राजस्व वसूलना सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही कहा कि राजस्व वसूली के मामले में कोई लापरवाही व हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा.

दरसअल आज नगर निगम रायपुर के जोन 1 खमतराई पानी टंकी परिसर कार्यालय में महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार ने एमआईसी सदस्य नागभूषण यादव, अंजनी राधेश्याम विभार, सुन्दर जोगी, पार्षद दिलेश्वरी अन्नू राम साहू, विनोद अग्रवाल, टेसू नंद किशोर साहू, गोदावरी गज्जू साहू, एवं अधिकारियों की उपस्थिति में जोन के राजस्व वसूली कार्य, पेयजल प्रदाय व्यवस्था, अवैध निर्माण कार्यो पर कार्यवाही सहित विकास कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा कर व्यवस्था सुधारने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये.