Claudia Sheinbaum Pardo Attack On Donald Trump: यूएस (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विस्तावादी नीति को मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से चुनौती मिल सकती है। क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की जगह मैक्सिकन अमेरिका (Mexican America) का नक्शा जारी किया है। मेक्सिकन लेडी प्रेसिडेंट ने एक कार्यक्रम में एक ग्लोबल मैप जारी किया। इसमें अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका के के तौर पर दिखाया गया है। इसे ट्रंप को अब उन्हीं की भाषा में मेक्सिको (Mexico) की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने करारा वार कहा जा रहा है।

Tirupati Temple Stampede Video: तिरुपति मंदिर भगदड़ की इनसाइड स्टोरी, वैकुण्ठ द्वार दर्शन के लिए 9 जनवरी सुबह से मिलना था टिकट, एक दिन पहले ही हजारों लोग पहुंच गए, भीड़ हुई बेकाबू फिर…. हर तरफ मच गई गई चीख पुकार

दरअसल बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले अपने विस्तारवादी प्लान में जुट गए हैं। कनाडा को अमेरिका (America) में मिलाने की धमकी देने के साथ ही पनामा और ग्रीनलैंड पर भी कब्जे को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने गल्फ ऑफ मेक्सिको (Gulf of Mexico) को गल्फ ऑफ अमेरिका कहने की बात कह थी। अब इसपर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने प्रतिक्रिया दी है।

धर्मगुरु रामगिरि महाराज ने रबीन्द्रनाथ टैगोर पर दिया विवादित बयान, बोले- ‘जन, गण, मन’ की जगह हमारा राष्ट्रगान….

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में Mexican America का नक्शा दिखाते हुए क्लाउडिया ने कहा कि अमेरिका गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका बताने पर तुला है। लेकिन हम अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका क्यों नहीं कह सकते? क्या ये अच्छा नहीं लगेगा? 1607 से Apatzingán का संविधान मेक्सिन अमेरिका था तो आइए अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका कहें।

SC On freebies: चुनावों में ‘रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- जजों की सैलरी-पेंशन के लिए पैसे नहीं, मुफ्त में बांटने के लिए कहां से आ रहा?

जानिए ट्रंप ने क्या कहा था

बता दें कि ट्रंप ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कुछ दिन पहले मार-ए-लागो में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी (Gulf of America) करने की भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि गल्फ ऑफ अमेरिका कितना खूबसूरत नाम है और यह एकदम सटीक है। मेक्सिको को कार्टेल चला रहे हैं। वह बहुत खतरनाक जगह हो गई हैं।

Maryam Nawaz: मरियम नवाज ने UAE प्रेसिडेंट के हाथ पर हाथ क्या रखा कि पाकिस्तान में मच गया बवाल, पाकिस्तानी छाती पीट-पीटकर करने लगे चित्कार, फतवा तक की होने लगी मांग, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रंप ने क्या-क्या कहा था?

बता दें कि ट्रंप ने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कनाडा से लेकर मेक्सिको, ग्रीनलैंड से लेकर पनामा तक सभी मुद्दों पर अपनी योजना पर खुलकर बात की थी। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर प्रतिबंध लगाने की बात दोहराते हुए उसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की अपनी मंशा जाहिर की थी। साथ ही इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने वाले हमास को भी कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि पनामा नहर पर अभी उनके (पनामा) साथ चर्चा चल रही है। वहीं ट्रंप ने कहा कि वह ग्रीनलैंड की बजाय डेनमार्क पर टैरिफ लगाने पर विचार करेंगे।

कनाडा को अमेरिका में मिलाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी किया अमेरिका का नया मैप, लिखा- ‘स्टेट ऑफ USA’, मच गया तहलका

एक दिन पहले अमेरिका और कनाडा को मिलाकर नया मैप जारी किया था

बता दें कि ट्रंप ने एक दिन पहले ही कनाडा और यूएस को मिलाकर एक नया मैप जारी किया था। इस मैप में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य दिखाया गया था। ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में मिलाने के लिए ‘आर्थिक ताकत’ के इस्तेमाल की धमकी देने के कुछ घंटों बाद,अमेरिकी ध्वज से चित्रित दोनों देशों को एक दिखाने वाला मैप भी शेयर किया। ट्रम्प ने मैप को शेयर करचे हुए ‘स्टेट ऑफ USA’ लिखा (State of USA)। ट्रंप ने कनाडा को अपने 51वें राज्य के रूप में अमेरिका में शामिल करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद से बवाल मच गया है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m