संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के खुड़िया बांध में पर्यटन की दिशा में नौका विहार की शुरुआत की गई है. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जीवनदायिनी मनियारी नदी पर निर्मित राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) में नौका विहार का शुभारंभ किया. इससे यहां आने वाले सैलानियों और पर्यटकों को नौकाविहार की सुविधा मिलेगी.

इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने जलाशय में नौका विहार का आनंद भी लिया और प्राकृतिक छटा को नजदीक से देखकर सन् 1930 में निर्मित खुड़िया बांध की सराहना की.

इससे पहले प्रभारी मंत्री का राजीव गांधी जलाशय पहुंचने पर वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने खुमरी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया. प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव गांधी जलाशय में नौका विहार की सुविधा शुरू होने पर जिले वासियों को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि लोगों को पर्यटन स्थल पर पर्याप्त सुविधा मिले. इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. आगे भी पर्यटन स्थलों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है. वहीं इस कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि राजीव गांधी जलाशय में नौका विहार का शुभारंभ से पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा मिलेगी. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कार्यक्रम का संचालन किया. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस राजपूत ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर सहित विधायक धर्मजीत सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.