सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जूनियर्स डॉक्टर्स की लंबित मांगों को लेकर हड़ताल जारी है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जूडा की हड़ताल जारी है. वहीं हड़ताल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की हाईकोर्ट के आदेश का जूडा को सम्मान करना चाहिए. कोर्ट ने जूडा को हड़ताल वापस लेने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें ः जूडा ने CM से मिलने का मांगा समय, बातचीत विफल होने पर यह रहेगा अंतिम विकल्प

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जूडा हठधर्मिता छोड़ें, सरकार उनकी मांगे मान चुकी है. शपथ के हिसाब से डॉक्टर्स को मरीजों की सेवा करना चाहिए. हालांकि जूडा को हाईकोर्ट ने भी शपथ की याद दिला चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः निजी स्कूलों की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतेंगे छात्र, 12 वीं के रिजल्ट में देरी

मंत्री ने कांग्रेस पर जूनियर डॉक्टर्स को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का ट्विट पीड़ित मानव सेवा के खिलाफ है. कांग्रेस के जो नेता हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं वे मरीजों का विरोध कर रहे हैं.  उन मरीजों का विरोध कर रहे हैं, जिनको इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जूनियर्स डॉक्टर्स सरकार से बात चीत करें, उनके लिए दरवाजे खुले हैं.  वे सरकार की बात सुनें और मरीजों का इलाज करें. ब्लैक फंगस के मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने पर विश्वास सारंग ने कहा कि सभी मरीजों का फ्री में इलाज कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश में कैदियों के लिए आई ये अच्छी खबर

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें