रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा के विधायक केशव चंद्रा ने कल हसौद क्षेत्र के पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया था, जिसे आज नायब तहसीलदार ने सील कर दिया है।

दरअसल हाल ही में जिले के हसौद क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीज मिलने के कारण पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। कंटेनमेंट जोन में इलाके को शामिल किये जाने के बावजदूत मनीष फ्यूल्स पेट्रोल पंप द्वारा जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के हाथों उद्घाटन करा दिया गया। विधायक ने अपने हाथों से गाड़ी में पेट्रोल भी भरा।

इधर इस मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को लगी तो कार्रवाई करने के लिए नायब तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप को सील कर दिया।

मामले में सक्ती के अनुभाग अधिकारी सुभाष सिंह राज का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में पेट्रोल पंप के उद्घाटन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आज पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की गई है।

वहीं मामले में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा का कहना है कि हसौद क्षेत्र को कंटेंटमेंट ज़ोन बनाये एक महीने से ऊपर हो गया है, जिसके चलते यह ध्यान में नही रहा कि क्षेत्र अभी भी कंटेंटमेंट जोन में है।