रायपुर. नियमितिकरण नहीं होने की स्थिति में पंचायत नियमावली के अनुसार ग्रेड पे लागू करने की मांग को लेकर मनरेगा कर्मचारी 4 अप्रैल से हड़ताल पर हैं. इसी बीच मनरेगा कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया. हालांकि राज्यपाल ने इनकी मांगों को लेकर दिए पत्र को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया है.

छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्निवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम कुर्रे व प्रवक्ता मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ठाकुर ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल से चर्चा की है. इस दौरान उनकी मांगों को लेकर राज्यपाल ने पत्र को सीएम को भेजने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि, विगत 3 वर्षों में 200 से अधिक मनरेगा के कर्मी शहीद हुए है, किंतु उनके परिवार के सामाजिक सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया है, परिवार वालों को आज भी न्याय का इन्तजार है. 10 घंटे से अधिक काम करने के बावजूद मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है, जिसके कारण कर्मचारी हीनभावना का शिकार हो रहे हैं.

प्रांतीय प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने बताया कि, अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है. हमारी मांग को उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है. आज हमारे आंदोलन का 57वां दिन है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.