मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में घर में धुएं के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि परिवार के दो सदस्यों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां से बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है. ठंड से बचने के लिए परिवार सिगड़ी जलाकर सोया था.

मजहब, मुल्क और प्यार: हिंदू युवक ने मोरक्को की मुस्लिम युवती से की शादी, ADM ने दिया विवाह प्रमाण पत्र, पढ़िए लव स्टोरी

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मामचोन का है, जहां परिवार के सदस्य ठंड के चलते रात में घर के कमरे में सिगड़ी जलाकर सोये थे. रात में सिगड़ी का धुआं कमरे में भर गया. जिसस कारण दम घुटने से तीन लोग बेहोश हो गए. जब दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीण छत से कूदकर अंदर घुसे.

इश्कबाज TI को कौन बचा रहा ? महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया रेप का आरोप, कहा- इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

ग्रामीणों ने देखा कि अंदर कमरे में परिवार के तीनों सदस्य बेहोश पड़े हुए हैं. आनन-फानन में तीनों को कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला के पति और बेटी की हालत गंभीर है. उनको ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है.

भिंड जहरीली शराबकांड पर CM ने ADG-SP को लगाई फटकार: बोले- जो यह कर रहे वो नर पिशाच हैं, पुलिसवाले भी मिले होंगे, मैं किसी को छोडूंगा नहीं

अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है. कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ है. बाकी पिता और बेटी का इलाज चल रहा है. उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus