एनके भटेले, भिंड। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Panchayat Minister Mahendra Singh Sisodia) ने आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी करने में लापरवाही बरतने पर आरईएस (ग्रामीण यात्रिकी सेवा) विभाग के ईई को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई बीजेपी नेता की शिकायत पर की गई है।

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर हमला: सिर में आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एक दिवसीय प्रवास पर आज भिंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे ने ईई के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि ईई ने बिना विज्ञप्ति निकाले ही आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया है। जिसके बाद मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने तुरंत ईई पातीराम इटोरिया को निलंबित करने के आदेश दिए।

नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप: कहा- चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए इकबाल सिंह बैंस को फिर से बनाया चीफ सेक्रेटरी, मुख्य चुनाव आयुक्त से सेवावृद्धि रद्द करने की मांग

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि पंचायतों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पंचायत विभाग के किसी भी कर्मचारी की शिकायत जांच उपरांत सत्य पाए जाने पर कार्रवाई के साथ-साथ लोकायुक्त की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।

पर्वतारोही मेघा परमार बोलीं- सरकार ने भले ही मुझे ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया, लेकिन महिलाओं के लिए काम करने से कोई नहीं रोक सकता

वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवावृद्धि पर सवाल उठाने हुए रद्द करने की मांग पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इससे क्या लेना देना है? क्या वह चला रहे सरकार हैं, सरकार शिवराज सिंह चला रहे हैं। यह सीएम शिवराज सिंह का ही निर्णय है, वह चाहे जिसको चीफ सेक्रेटरी रखें।

मंत्री गोपाल भार्गव बोले- 84 का दंगा एक बुरा सपना था: जबलपुर में कहा- कमलनाथ उस समय गांधी परिवार के बहुत करीबी थे, इसलिए उनका नाम आना स्वाभाविक है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru