भोपाल। MP TOP NEWS: कल लोकसभा के तीसरे चरण में 19 जिलों में वोटिंग होगी, जिसमें 20 हजार 456 पोलिंग बूथ, 1 करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। शहडोल ASI हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, वहीं एसपी ने ब्यौहारी टीआई को लाइन अटैच किया है। अलीराजपुर जिले के जोबट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और दो घायल है। पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा जिले के विक्की पहाड़े पंचतत्व में विलीन हो गए। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
लोकसभा के तीसरे चरण में 19 जिलों में वोटिंग
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कल 7 मई को 9 लोकसभा की 19 जिलों में वोटिंग होगी। मतदान सामग्री वितरण का काम लगभग पूरा हो गया है। गर्मी को देखते हुए सामग्री वितरण केंद्र पर मिनी आईसीयू बनाया गया है। पढ़े पूरी खबर
ASI हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन: फरार ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार
शहडोल में एएसआई हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीसरे आरोपी ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आशुतोष सिंह और ट्रैक्टर चालक राज रावत पहले ही अरेस्ट हो चुके हैं। वहीं एसपी ने ब्यौहारी टीआई को लाइन अटैच किया है। पढ़े पूरी खबर
राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा- 400 सीट छोड़िए इन्हें 150 भी नहीं मिलने वाली
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 संसदीय सीटों पर मंगलवार को मतदान है। इसी बीच चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi MP Visit) प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। जहां वे रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पढ़े पूरी खबर
दिल दहलाने वाली घटनाः ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत
जबलपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और दो घायल है। तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम तिनेटा की है। ट्रैक्टर 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर चला रहा था। पढ़े पूरी खबर
यह भी पढ़ें: जिस गांव में उठनी थी डोली, अब वहां एक साथ उठेगी 5-5 अर्थियां, ट्रैक्टर पलटने से एक ही गांव के पांच बच्चों की मौत
यह भी पढ़ें: जबलपुर में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत, CM मोहन ने जताया शोक, घायलों के उचित इलाज के दिए निर्देश
पंचतत्व में विलीन हुआ छिंदवाडा का लाल: वायु सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा जिले के विक्की पहाड़े सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम नोनिया करबल (छिंदवाड़ा) में किया गया। जहां उन्हें वायु सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं परिजनों ने नम आंखों से शहीद जवान को विदा किया। अंतिम संस्कार में भारी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। पढ़े पूरी खबर
लोकसभा चुनाव से पहले एमपी पहुंचा श्रीलंका और फिलीपीन्स का प्रतिनिधिमंडल
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की प्रक्रियाओं का अवलोकन व अध्ययन करने श्रीलंका और फिलीपीन्स का 11 सदस्यीय डेलीगेशन भोपाल मतदान सामग्री वितरण स्थल पहुंचा। जहां संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाई। पढ़े पूरी खबर
EWS कोटा मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाः अनारक्षित पदों में से 10 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस को दी जाए
मध्यप्रदेश के इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए अच्छी खबर आई है। ईडब्ल्यूएस (EWS) इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटा मामले में हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ का बड़ा और अहम फैसला सामने आया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने कहा है कि- अनारक्षित पदों में से 10% सीटें ईडब्ल्यूएस (EWS) को दी जाए। इसी के साथ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को भी सरकारी भर्ती में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। पढ़े पूरी खबर
आतंकी हमले को ‘भाजपा का स्टंट’ बताने पर सीएम मोहन का करारा जवाब
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आतंकी हमले (Terrorist Attack) को भाजपा का स्टंट बताए जाने पर करारा जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि सेना की शहादत पर कांग्रेस (Congress) के भाव गलत है। कम से कम सेना को राजनीति (Politics) से अलग रखना चाहिए। पढ़े पूरी खबर
भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। साल 1984 में जिस यूनियन कार्बाइड कारखाने से गैस का रिसाव हुआ था और गैस त्रासदी में हजारों लोगों की जान चली गई थी। उसी कारखाने में भीषण आग लग गई है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़े पूरी खबर
खाकी की दादागिरी: पुलिस ने इतना मारा की नाबालिग ने कर ली आत्महत्या
अनूपपुर जिले में पुलिस की मार से आहत होकर एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। नाबालिग ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामल में परिजनों ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पढ़े पूरी खबर
यह भी पढ़ें: आत्महत्या का मामला: नाबालिग ने पुलिस की मार से आहत होकर दी थी जान, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक