शुभम नांदेकर, पांढुर्णा(छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश के पांढुर्णा में एक घर में आधा दफनाया हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दरअसल, लांघा गांव के निवासी घनश्याम पिता पंजाब पराड़कर उम्र 47 वर्ष का शव उसी के घर के अंदर आधा दफनाया हुआ पाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस जांच शुरू कर दी है।

लापरवाही की हद पार: सड़क हादसे में घायल शख्स के फैक्चर पैर पर प्लास्टर की जगह लगा दिया कागज का गत्ता

रेत से भरे ट्रक ने युवक को कुचला

वहीं पांढुर्णा में एक तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज शुरू करने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने डंपर को पीछा कर पकड़ लिया है।

MP में TI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड: टीआई ने 2 लाख लेकर गांजा तस्कर पर नहीं बनाया प्रकरण, CM के निर्देश के बाद SP ने किया निलंबित

मृतक युवक की पहचान पांढुर्णा के ग्राम मरकावाडा निवासी दशरथ सोनवाने के रूप में हुई है। वह किराना सामग्री लेने गांव से शहर आया था। तीन शेर चौक तिराहे पर उसे रेत से भरे डंपर ने रौंद दिया। हादसे के बाद उसे सिविल अस्पताल लगा गया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि शहर के आंतरिक मार्गों से प्रतिदिन सैकड़ों रेत से भरे डंपर महाराष्ट्र के अमरावती जाते हैं। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।बावजूद ओवरलोड डंपरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

MP में मिला तीन प्रजाति से मिश्रित दुर्लभ सांप: कोबरा, कॉमन करैत या ट्रिंकेट सांप, गूगल भी नहीं बता पा रहा? एक्सपर्ट भी हैरान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus