बीडी शर्मा, दमोह। हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद गंगा जमना स्कूल के संचालकों के खिलाफ जांच तेज हो गई है। आज अलग-अलग विभागों की टीम ने उनके ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान प्रशासन ने जबलपुर नाका बाईपास स्थित गंगा जमना धर्मकांटा को सील कर दिया। साथ ही नाप तौल विभाग के अधिकारियों ने बाट समेत कई उपकरण भी जब्त किए हैं।

गंगा जमना स्कूल संचालकों के खिलाफ मिलीं गंभीर शिकायतें: CM शिवराज ने मुख्य सचिव और DGP को दिए जांच के निर्देश, VD शर्मा ने दिया धन्यवाद

माइनिंग टीम की भी जांच जारी

इधर, माइनिंग विभाग की टीम ने भी इदरीश खान और उनके परिवार की जमीनों की जांच शुरू कर दी है। दमोह-कटनी बायपास मार्ग पर पीएम आवास के सामने काफी जमीन है, जिसका नाप जोख चल रहा है। जबलपुर, भोपाल से अधिकारी यहां जांच करने के लिए पहुंचे हुए हैं।

गंगा जमना स्कूल हिजाब मामले में बड़ा एक्शन: संचालकों पर हुई FIR, बच्चियों को डरा धमकाकर पहनाया जाता था हिजाब

दरअसल, जबलपुर से माइनिंग चीफ अनिल नारनोरे, माइनिंग ऑफिसर आरपीएस भदौरिया और भोपाल से माइनिंग ऑफिसर मनीष पालीवाल जांच करने आए हैं। माइनिंग चीज अनिल ने बताया कि अभी दमोह माइनिंग ऑफिसर से जानकारी ली गई है कि कहां-कहां इदरीश खान की संपत्ति है। उसकी जांच की जा रही है। माइनिंग के हिसाब से सारे नियमों को देखा जा रहा है और अभी कई जगह टीमें जांच करने के लिए पहुंचेगी। जो भी कार्रवाई होगी, पूरी जांच करने के बाद ही बता पाएंगे।

नवनिर्मित पेट्रोल पंप पर भी छापा

प्रशासन ने गंगा जमना फर्म के नवनिर्मित पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा है। टीम जांच में जुटी हुई है। खनिज और खाद्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी टीम में शामिल है। बता दें कि यह पंप दमोह हटा मार्ग के मानपुर पर स्थित है।

वेयरहाउस में वन विभाग की टीम की छापामारी

इधर, वन विभाग की टीम ने गंगा जमुना स्कूल के संचालक इदरीश खान के दमोह हटा मार्ग पर स्थित 2 वेयरहाउस पर छापामारी की है। यहां वेयरहाउस में टीम के द्वारा जांच की जा रही है। टीम को लीड कर रही तेंदूखेड़ा एसडीओ रेखा पटेल ने बताया कि अभी वेयरहाउस में तेंदूपत्ता की जांच की जा रही है। रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जहां-जहां भी इनके इस तरह के वेयर हाउस हैं या जो भी तेंदूपत्ता रखने के भंडारण क्षेत्र है। वहां पर भी जांच की जाएगी।

दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक मोहम्मद इदरीश के साम्राज्य का खुलासा हुआ है। दूध बेचने वाले परिवार के पास अब अकूत संपत्ति है। गंगा जमना स्कूल के संचालकों का दमोह सहित मध्यप्रदेश और दूसरे बड़े शहरों में अरबों का कारोबार फैला हुआ है। गंगा जमना बीड़ी के नाम से तेंदुपत्ता के बड़े बाजार पर कब्जा है। जंगलों से तेंदुपत्ता संग्रहण में भी एकाधिकार है. पक्ष विपक्ष के कई बड़े राजनेताओं से सीधे संबंध है।

रेत खनन में भी एकतरफा काम

2000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन का मालिक स्कूल संचालक है। कपड़े के कारखाने, हार्डवेयर का काम, रेत खनन में भी एकतरफा काम, पेट्रोल पंप से लेकर दाल मिल्क का भी काम है। इसी दाल मिल से सऊदी अरब, यूएई में सप्लाई होती है। धर्मकांटा से लेकर सैकड़ों दुकान, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, हैदराबाद में कई फ्लैट और ऑफिस भी हैं। भोपाल में कई बड़े कपड़ों के शोरूम है, जिसका खुद मंत्री ने इसका उद्धघाटन किया था।

पढ़िए संबंधित खबरें-

MP BIG BREAKING: गंगा जमुना फार्म के कई ठिकानों पर GST की टीम ने मारा छापा, हिजाब और धर्मांतरण के खुलासे के बाद सुर्खियों में है

गंगा जमना स्कूल के संचालक के पास अकूत संपत्ति: देशभर में फैला अरबों का कारोबार, सऊदी अरब-यूएई में माल सप्लाई, नेताओं से सीधा संबंध, मंत्री ने किया था शोरूम का उद्घाटन

गंगा जमुना स्कूल का आतंकी कनेक्शन! स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोले- पीएफआई और आंतकी संबंधों की हो रही जांच

दमोह धर्मांतरण मामला: तीनों महिला शिक्षकों ने कहा- बिना किसी दबाव अपनी मर्जी से किया धर्म परिवर्तन, 2010 में स्कूल खुला, इसके पहले ही कर चुकी थी निकाह

दमोह स्कूल मामले में बड़ा खुलासा: प्राचार्य हिन्दू से बनी मुस्लिम, संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन, बाल आयोग को मिले कई अहम सबूत

गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों का ‘हिजाब’ पहने पोस्टर वायरल: Lalluram.com से कलेक्टर बोले- 2012 से ऐसा ही है स्कूल का ड्रेस, शुरुआती जांच में आरोप मिले गलत

द दमोह स्टोरी ! स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल, बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus