यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में ट्रेन हादसा हुआ है। गुरुवार को गायत्री नगर रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मि‍लते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डिब्‍बों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास जारी है। इस हादसे की वजह से इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

फर्जी शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों, फर्जी मार्कशीट, नियुक्ति पत्र और सील जब्त

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी एनकेजे होते हुए आयोध्या जा रही थी। गाड़ी एनकेजे से साढ़े बारह बजे निकली थी और जैसे ही कटनी स्टेशन से पहले गायत्री नगर पुलिया के पास पहुंची, इसी दौरान चार डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते एनकेजे से सतना की ओर जाने वाला रेल लाइन बंद हो गई।

दंपति ने की आत्महत्या: पत्नी घर में फंदे पर झूलती मिली, पति का 3 किमी दूर स्कूल परिसर में पेड़ पर लटका मिला शव

जानकारी लगते ही एरिया मैनेजर सहित रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किए। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि इससे पहले शहडोल स्टेशन के पास हादसा हुआ था। जिससे एक लोकोपायलट की मौत हो गई थी।

पूर्व विधायक जागीरदार के घर चोरी: 18 लाख कैश, जेवर और बंदूक ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus